हरदोई: हाईटेंशन लाइन के टूटे तार की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत

हरपालपुर/हरदोई। कटरा-बिल्हौर मार्ग पर इकनौरा गांव के पास बुधवार को हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर सड़क पर गिर गया। जिसकी चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई हैं। सड़क पर टूटे पड़े तार से बचने के प्रयास में बाइक सवार दंपति भी बाइक से गिरकर घायल हो गए हैं। कोतवाली क्षेत्र …

हरपालपुर/हरदोई। कटरा-बिल्हौर मार्ग पर इकनौरा गांव के पास बुधवार को हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर सड़क पर गिर गया। जिसकी चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई हैं। सड़क पर टूटे पड़े तार से बचने के प्रयास में बाइक सवार दंपति भी बाइक से गिरकर घायल हो गए हैं। कोतवाली क्षेत्र के मलौथा गांव निवासी मासूम पुत्र इमामुद्दीन जनकपुरवा गांव में राजमिस्त्री का काम कर रहा था।

मंगलवार की दोपहर वह बाइक से अपने घर पर खाना खाने के लिए आ रहा था। तभी कटरा-बिल्हौर मार्ग पर इकनौरा गांव के पास हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर सड़क पर गिर गया। टूटे पड़े तार की चपेट में आने से मासूम की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है।

मृतक के परिवार में पत्नी हुमेरा के अलावा एक पुत्र व एक पुत्री है। उधर सांडी थाना क्षेत्र के सखेड़ा गांव निवासी मुकील पुत्र जगरूद्दीन अपनी पत्नी कमरजहां के साथ अपनी ससुराल हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के ज्योतिपुरवा गांव आ रहे थे। तभी इकनौरा गांव के पास सड़क पर टूटी पड़ी हाईटेंशन लाइन के तार को देखकर बाइक रोंककर बचने का प्रयास किया।

जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे पति-पत्नी दोनों घायल हो गए। दोनों को सीएचसी लाया गया। जहां घायल मुकील को डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक उमाकांत दीपक ने बताया कि मृतक मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मृतक का भाई हुआ बेहोश
हाईटेंशन लाइन के टूटे तार की चपेट में आकर भाई मासूम की मौत के सदमे में उसका छोटा भाई वाहिद अस्पताल में ही गश खाकर बेहोश हो गया। जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहाँ उसका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े:-बाराबंकी: सड़क हादसे में एक युवक की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा