Video: ‘मैं चोरों का सरदार… मेरे ऊपर कई और सरदार’: बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह

कैमूर। बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में वह यह कह रहे हैं कि हमारे (कृषि) विभाग में कोई ऐसा नहीं है जो चोरी नहीं करता हो और हम उन चोरों के सरदार हैं। मेरे ऊपर और भी कई लोग हैं.. सरकार नई तो बन गई …

कैमूर। बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में वह यह कह रहे हैं कि हमारे (कृषि) विभाग में कोई ऐसा नहीं है जो चोरी नहीं करता हो और हम उन चोरों के सरदार हैं। मेरे ऊपर और भी कई लोग हैं.. सरकार नई तो बन गई है लेकिन ये सरकार है वही पुरानी और इसके चाल चलन भी पुराने हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री बोले कि मैंने जो कहा है मैं उस पर कायम हूं..मैं अपने बयान में कोई संशोधन नहीं कर रहा हूं इसके आगे मुझे कुछ नहीं कहना है।

बताया जा रहा है कि बिहार के कैमूर प्रखंड पहुंचे कृषि मंत्री किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि विभाग के लोग चोर हैं और वो उन चोरों के सरदार हैं। इतना ही नहीं, भरे मंच से सुधाकर सिंह ने कहा कि उनके ऊपर भी और कई सरदार मौजूद हैं। सुधाकर सिंह ने कहा कि सरकार वही पुरानी है और इसके चाल-चलन भी पुराने हैं। ऐसे में जनता को लगातार आगाह करना होगा।

कृषि मंत्री ने कहा कि जिन किसानों को धान की अच्छी खेती करनी होती है, वह बिहार राज्य बीज निगम के धान के बीज तो लेते नहीं है, अगर किसी कारण ले भी लेते हैं, उसे अपने खेतों में नहीं डालते हैं। उन्होंने मंच से कहा कि बीज निगम वाले किसानों को राहत देने की जगह सौ से डेढ़ सौ करोड़ रुपये की चोरी कर लेते हैं।

सुधाकर सिंह ने खुले मंच से कहा कि हमारे विभाग का कोई ऐसा अंग नहीं है, जो चोरी नहीं करता है। इस तरह से हम चोरों के सरदार हुए। उन्होंने कहा कि आप पुतला फूंकते रहिए। ऐसा करियेगा तो हमको याद रहेगा कि किसान मुझसे नाराज है। कृषि मंत्री ने कहा कि अगर आप लोग ऐसा नहीं करेंगे तो लगेगा कि सब ठीक चल रहा है। आगे उन्होंने कहा कि अगर कैबिनेट में मैं अकेला बोलता तो लगता कि इनकी अपनी समस्या है। अगर हर कोई बोलेगा तो हमारे ऊपर जो बैठे लोग हैं, वो भी सुनेंगे।

कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने बिना नाम लिए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी सरकार में यहां से मंत्री रह चुके थे, बावजूद उसके यहां के लोगों कि स्थिति नहीं बदली। उन्होंने कहा कि यहां कि स्थिति नहीं बदली तो मुझे मंत्री बनाया गया। अब कैमूर से दो-दो मंत्री हैं, इसके बाद भी स्थिति नहीं बदलती है तो मेरे मंत्री बनने से क्या फायदा। जिले के अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि यहां पर सारे भ्रष्ट अधिकारी भरे पड़े हैं।

ये भी पढ़ें : गुजरात चुनाव से पहले AAP को लगा बड़ा झटका, भारतीय ट्राइबल पार्टी ने तोड़ा गठबंधन

ताजा समाचार

1100 ट्रांसफार्मरों में मिलीं कमियां, मरम्मत शुरू; Kanpur में KESCO की अलग-अलग टीमों ने ट्रांसफार्मरों की जांच की...
Ganga Expressway: मुख्यमंत्री योगी ने गंगा एक्सप्रेसवे का किया निरीक्षण, मंत्री नितिन अग्रवाल और मुख्य सचिव भी रहे मौजूद
Kanpur: खोद कर छोड़ दीं सड़कें, धूल फांक रही जनता; पाइप लाइन डालने के लिए मिट्टी खोदकर भूले, लोगों को आवागमन में हो रही भारी परेशानी
कानपुर में पति ने तलाक दिए बिना की दूसरी शादी: रुपये लेकर मुकदमा वापस लेने का बनाया दबाव
Pahalgam Attack: अरिजीत सिंह के बाद अब श्रेया घोषाल ने रद्द किया अपना कॉन्सर्ट, हमले पर जताया दुख
Bareilly: जिलाध्यक्ष एजाज अहमद पर FIR, पहलगाम हमले पर की थी अभद्र टिप्पणी