लखनऊ: पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, ज्ञानवापी मामले में फैसले से पहले कड़ी सुरक्षा में है शहर
लखनऊ, अमृत विचार। ज्ञानवापी मामले में थोड़ी ही देर में फैसला आने वाला है। इसके ठीक पहले यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस और पीएसी के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। उनका यह मार्च सुरक्षा के लिहाज से निकला गया है। ज्ञानवापी मामले में फैसला आने से पहले पुलिस ने लखनऊ में फ्लैग मार्च निकाला …
लखनऊ, अमृत विचार। ज्ञानवापी मामले में थोड़ी ही देर में फैसला आने वाला है। इसके ठीक पहले यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस और पीएसी के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। उनका यह मार्च सुरक्षा के लिहाज से निकला गया है।
ज्ञानवापी मामले में फैसला आने से पहले पुलिस ने लखनऊ में फ्लैग मार्च निकाला है। अब से कुछ देर में ज्ञानवापी मामले पर एक अहम फैसला आने वाला है। लखनऊ के पुलिस आयुक्त एसबी शिराडकर ने कहा, ‘हमने लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए फ्लैग मार्च किया.’ बताते चलें की वाराणसी में श्रृंगार गौरी और ज्ञानवापी मामले को अदालत में सुना जाएगा या नहीं इसको लेकर जल्द ही जिला अदालत अपना फैसला देगी। वाराणसी में धरा 144 लागू है और पूरे प्रदेश में पुलिस हर कोने में सुरक्षा इंतजाम कड़े कर चुकी है।
यह भी पढ़ें –रुद्रप्रयाग में ट्रक खाई में गिरा, दो की मौत