बरेली: 93 हजार परीक्षार्थी मार्च में देंगे बोर्ड परीक्षा, तारीख के लिए करना होगा इंतजार

बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षाएं मार्च 2023 में शुरू हो जाएंगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस संबंध में पत्र जारी कर घोषणा कर दी है। डीआईओएस के भेजे पत्र के मुताबिक 15 फरवरी तक प्रीबोर्ड परीक्षाएं होने के बाद से 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू हो जाएंगी। हालांकि शासन द्वारा …

बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षाएं मार्च 2023 में शुरू हो जाएंगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस संबंध में पत्र जारी कर घोषणा कर दी है। डीआईओएस के भेजे पत्र के मुताबिक 15 फरवरी तक प्रीबोर्ड परीक्षाएं होने के बाद से 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू हो जाएंगी।

हालांकि शासन द्वारा परीक्षा की तिथि नहीं घोषित की गई है। अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा में जनपद के 10वीं व 12वीं के 93297 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के शैक्षिक विवरण की सूचना वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इस बार 10वीं में 51396 और 12वीं में 41901 छात्रों ने अब तक आवेदन किए हैं।

साप्ताहिक पाठ्यक्रम के आधार पर प्रीबोर्ड की तैयारी
इस बार माध्यमिक स्कूलों के लिए जारी साप्ताहिक पाठ्यक्रम के आधार पर ही प्रीबोर्ड परीक्षा कराई जाएगी। 1 से 15 फरवरी के बीच होने वाली प्रीबोर्ड परीक्षाएं बदलाव के अनुसार ही होंगी। इस बार बोर्ड अंतर्गत परीक्षा प्रश्नपत्रों के प्रारूप में कई बदलाव किए गए हैं। छात्रों को बोर्ड परीक्षा अंतर्गत प्रश्न प्रत्रों को समझने व हल करने में कोई परेशानी न हो इस उद्देश्य ये प्रीबोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्रों का प्रारूप बोर्ड परीक्षा की तरह ही रखा जाएगा।

प्रीबोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित हो चुकी है। बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों में हुए कुछ बदलाव से छात्रों को समझने में दिक्कत न हो इसके लिए प्रीबोर्ड परीक्षा में भी उसी के अनुरूप ही तैयारी कराने के लिए कहा गया है। बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित होने पर स्कूलों को अवगत कराया जाएगासोमारू प्रधान, डीआईओएस।

यह भी पढ़ें-  बरेली: शौक पूरा करने का चढ़ा ऐसा खुमार, आईफोन और बाइक के लिए बन गया लुटेरा

ताजा समाचार

Chitrakoot: जेल प्रशासन ने उठाया अहतियाती कदम, विवाद के बाद गोप्पा और कुमकुम को भेजा दूसरी जेल
उत्तराखंड में बड़ा हादसा: 100 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 5 की मौत, कई घायल
राष्ट्रीय युवा दिवस पर बोले सीएम योगी- स्वामी विवेकानंद ने सनातन वैदिक संस्कृति को वैश्विक स्तर पर दिया बढ़ावा
School Closed: कानपुर में ठंड की वजह से बच्चों की छुट्टियां बढ़ीं, अब इस दिन तक बंद रहेंगे स्कूल...
शाहजहांपुर: गन्ने के खेत में आशिक के साथ थी पत्नी...पति ने रंगे हाथ पकड़ा तो हो गया ये कांड
सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने किए रामलला के दर्शन, कांग्रेस पर बोला तीखा हमला, जानें क्या कहा...