मुरादाबाद : मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में पहुंचे 2000 से अधिक रोगी, चिकित्सकों ने जांच की

मुरादाबाद,अमृत विचार। इन दिनों अस्पतालों में मरीजों की संख्या तो बढ़ ही रही है, मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में भी संख्या अधिक है। रविवार को नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मेले में 2115 मरीज पहुंचे। इसमें पुरुषों से अधिक महिलाएं बीमार रहीं। चिकित्सकों ने उनको सेहत के प्रति ध्यान देने की सलाह …

मुरादाबाद,अमृत विचार। इन दिनों अस्पतालों में मरीजों की संख्या तो बढ़ ही रही है, मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में भी संख्या अधिक है। रविवार को नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मेले में 2115 मरीज पहुंचे। इसमें पुरुषों से अधिक महिलाएं बीमार रहीं। चिकित्सकों ने उनको सेहत के प्रति ध्यान देने की सलाह दी। मरीजों की जांच कर दवा भी निशुल्क दी गई।

26 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा 29 ग्रामीण पीएचसी पर भी मुख्यमंत्री आरोग्य मेला लगा। इसमें 977 महिलाएं और 791 पुरुष मरीज पहुंचे। जबकि 347 बच्चों का भी चिकित्सकों ने इलाज किया। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आए मरीजों की जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी ने जांच की तो अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कोविड जांच और दवा का वितरण भी किया। नवाबपुरा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लैब तकनीशियन राजेंद्र कुमार ने 20 से अधिक मरीजों की कोविड जांच के लिए नमूना एकत्र किया।

फकीरपुरा, झांझनपुर हरथला, नवीननगर और कटघर समेत अन्य केंद्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के पीएचसी पर मरीजों का इलाज किया गया। मेले में बुखार से पीड़ित 50 मरीज पहुंचे। इन दिनों टायफाइड, डेंगू, मलेरिया और वायरल बुखार तेजी से बढ़ने की आशंका बनी है। चिकित्सकों ने कई मरीजों को रक्त जांच का भी परामर्श दिया।

अरबन हेल्थ कोआर्डिनेटर प्रमोद कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन रविवार को इस उद्देश्य से किया जाता है कि अवकाश के दिन भी मरीजों को सरकारी चिकित्सा सेवा का लाभ मिल सके। मेले में 2115 मरीज आए, इसमें महिलाओं की संख्या अधिक रही। चिकित्सकों को विशेष स्थिति का रिकॉर्ड रखने के लिए निर्देश हैं। बुखार के मरीजों का विवरण भी दर्ज कर उसका फालोअप कराया जा रहा है। जो गंभीर होते हैं उनको जिला अस्पताल के लिए चिकित्सक रेफर करते हैं। बताया कि मेले में मरीजों की जांच व दवा वितरण और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का कार्ड बनाने के साथ ही कोविडरोधी टीके भी लगे।

विशेष अभियान में केंद्रों पर लगा बूस्टर डोज का टीका
शत-प्रतिशत कोविडरोधी टीकाकरण के लिए रविवार को जिला अस्पताल समेत अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों को बूस्टर डोज का टीका लगाया गया। अवकाश के दिन टीका लगवाने के लिए लोग पहुंचे। जिला अस्पताल, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबपुरा, फकीरपुरा के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी सीएचसी, पीएचसी पर रविवार को कोरोना के बूस्टर टीकाकरण के विशेष अभियान में अवकाश के चलते बहुत से लोग टीका लगवाने पहुंचे। महिला, पुरुष और बुजुर्गों ने केंद्र पर आकर टीकाकरण कराया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमसी गर्ग ने बताया कि शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए विशेष अभियान में टीकाकरण चल रहा है। बूस्टर डोज का टीका निशुल्क लग रहा है। टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाकर सभी को टीका लगाने पर जोर दिया जा रहा है। अब बूस्टर टीका लगने प्रगति में सुधार हो रहा है।

ये भी पढ़ें : राकेश बलोदी रंगमंच-अभिनय में दिखाएंगे मुरादाबाद की धाक

ताजा समाचार