शाहजहांपुर: रेल प्रशासन का फैसला, दून एक्सप्रेस समेत ये 14 ट्रेनें रहेंगी निरस्त

शाहजहांपुर, अमृत विचार। ध्यान दें, अगर आप 14 से 18 सितंबर के बीच कहीं जाने की सोच रहे हैं तो ट्रेन के बारे में जरूर पता कर लें, कहीं आपकी ट्रेन निरस्त तो नहीं है। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे ने कुछ ट्रेनों को कुछ दिनों के लिए निरस्त किया है। रेलवे से मिली …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। ध्यान दें, अगर आप 14 से 18 सितंबर के बीच कहीं जाने की सोच रहे हैं तो ट्रेन के बारे में जरूर पता कर लें, कहीं आपकी ट्रेन निरस्त तो नहीं है। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे ने कुछ ट्रेनों को कुछ दिनों के लिए निरस्त किया है। रेलवे से मिली सूचना के आधार पर हावड़ा रेल मंडल के शक्तिगढ़-पल्सित-रसूलपुर रेलखंड के नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 14 से 18 तक छह ट्रेनें निरस्त रहेगी।

कोचिंग उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि 14 से 18 सितंबर के बीच मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली छह ट्रेनें निरस्त रहेगी। जिसमें गाड़ी संख्या 13010 दून एक्सप्रेस (देहरादून- हावड़ा) 13 से 18 सितंबर तक देहरादून से चलने वाली ट्रेन, गाड़ी संख्या 13009 (हावड़ा -देहरादून ) 11 से 16 तक हावड़ा से चलने वाली ट्रेन, गाड़ी संख्या 13020 (काठगोदाम-हावड़ा ) 12 से 18 तक काठगोदाम से चलने वाली ट्रेन,

गाड़ी संख्या 13019 ( हावड़ा-काठगोदाम ) 10 से तक हावड़ा से चलने वाली ट्रेन, गाड़ी संख्या 13152 ( जम्मूतवी-कोलकाता ) 12 से 18 तक जम्मूतवी से चलने वाली ट्रेन और गाड़ी संख्या 13151 (कोलकाता-जम्मूतवी ) 10 से 16 तक कोलकाता से चलने वाली ट्रेन निरस्त रहेंगी। बता दें कि इन तारीखों में निरस्त ट्रेनों में काफी लंबी वेटिंग चल रही थी। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए लिए गए ब्लाक के कारण निरस्त की गईं इन ट्रेनों के कारण अनेक यात्रियों को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ेगी या फिर टिकट कैंसिल कराकर किसी और साधन से सफर करना होगा।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: ग्राम देवता की पूजा को लेकर दो पक्षों में विवाद, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संभाली स्थिति