रायबरेली: भक्तों ने धूमधाम से शोभायात्रा निकालकर किया गणपति विसर्जन

रायबरेली। शुक्रवार को जिले के खीरों क्षेत्र में अनंत चतुर्दशी का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया गया। इसी दौरान क्षेत्रीय भक्तों ने बड़ी धूमधाम से शोभायात्रा निकालकर गणपति विसर्जन किया। शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी के त्यौहार के साथ ही कस्बा खीरों की नई बाजार, पुराना खीरों, मुस्तकीमगंज, पाहो आदि गांवों में भक्तों द्वारा गणेश चतुर्थी …

रायबरेली। शुक्रवार को जिले के खीरों क्षेत्र में अनंत चतुर्दशी का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया गया। इसी दौरान क्षेत्रीय भक्तों ने बड़ी धूमधाम से शोभायात्रा निकालकर गणपति विसर्जन किया। शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी के त्यौहार के साथ ही कस्बा खीरों की नई बाजार, पुराना खीरों, मुस्तकीमगंज, पाहो आदि गांवों में भक्तों द्वारा गणेश चतुर्थी के दिन भगवान श्री गणेश की मूर्तियों की स्थापना की गई थी।

लगातार दस दिन तक बड़े धूमधाम से क्षेत्र में गणेश उत्सव मनाया गया। इस दौरान भक्तों द्वारा विभिन्न आयोजन किए गए। भक्तों द्वारा भगवान श्री गणेश की स्थापित की गई मूर्तियों का शुक्रवार को बड़ी धूमधाम से विसर्जन किया गया। सभी भक्त अपने गांव के पूजा स्थल से भगवान श्री गणेश की मूर्तियों को वाहनों में लेकर शोभायात्रा निकालते हुए झूमते नाचते और गाते शारदा सहायक पुरवा ब्रांच नहर के किनारे बनईमऊ गांव के पास पहुंचे।

प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था के माध्यम से सभी मूर्तियों का भू विसर्जन किया गया। थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार अवस्थी ने बताया कि सभी पूजा स्थलों पर स्थापित मूर्तियों का बनईमऊ नहर के पास सकुशल भू विसर्जन करा दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-वीडियो: कानपुर में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान छह युवक गंगा में डूबे, ग्रामीणों ने पांच को बचाया, एक लापता