50MP कैमरा के साथ Lava Blaze Pro भारत में होगा लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स

50MP कैमरा के साथ Lava Blaze Pro भारत में होगा लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स

नई दिल्ली। Lava Blaze Pro लोकप्रिय भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड लावा मोबाइल्स का अपकमिंग स्मार्टफोन होगा। यह बजट रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। Lava Blaze से तुलना की जाए तो यह एक एडवांस वर्जन हो सकता है। इस फोन को जुलाई में एंट्री लेवल फोन के तौर पर लॉन्च किया गया था। वहीं, अब …

नई दिल्ली। Lava Blaze Pro लोकप्रिय भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड लावा मोबाइल्स का अपकमिंग स्मार्टफोन होगा। यह बजट रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। Lava Blaze से तुलना की जाए तो यह एक एडवांस वर्जन हो सकता है। इस फोन को जुलाई में एंट्री लेवल फोन के तौर पर लॉन्च किया गया था। वहीं, अब कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर Lava Blaze Pro के बारे में बताना शुरू कर दिया है।

Lava Blaze Pro सितंबर में लॉन्च होगा लेकिन अभी इसके लिए कोई आधिकारिक लॉन्च डेट नहीं बताई गई है। कहा जा रहा है कि Lava Blaze Pro में कई बढ़िया फीचर्स दिए जा सकते हैं जो बजट रेंज के हिसाब से अच्छे हो सकते हैं। संभावित फीचर्स की बात करें तो Lava Blaze Pro में सेल्फी कैमरे के लिए वाटरड्रॉप नॉच कटआउट दिया जा सकता है। इसके साथ 6.5 इंच एचडी+ रेजोल्यूशन डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। बता दें कि Lava Blaze में 6.5 इंच की एचडी+ एलसीडी स्क्रीन दी गई थी। कहा जा रहा है कि यही स्क्रीन फीचर Lava Blaze Pro में भी होंगे।

Lava Blaze Pro में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। हालांकि, यह देखा जाना बाकी है कि यह फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा या नहीं। इसमें 50MP ट्रिपल कैमरा दिया गया होगा। इसमें 6x तक डिजिटल जूम दिया जाएगा। बता दें कि Lava Blaze में 13MP का मेन कैमरा दिया गया था। अपकमिंग फोन के दो सेंसर के बारे में जानकारी लॉन्च से पहले सीक्रेट रखी गई है। साथ ही इसमें एक अलग प्रोसेसर दिया जाएगा जिसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। साथ ही कहा जा रहा है कि इस फोन की कीमत करीब 10,000 रुपये के आस-पास हो सकती है। अब इस फोन को सितंबर में किस महीने में लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें : iPhone 14: एक्सीडेंट होते ही इमरजेंसी नंबर पर भेजेगा अलर्ट, जान बचाएगा Apple का यह खास फीचर

ताजा समाचार