संभल: वेतन नहीं मिलने पर सफाईकर्मियों ने की हड़ताल, कार्य बहिष्कार के दौरान नहीं उठा शहर का कूड़ा

संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। वेतन नहीं मिलने से नाराज नगरपालिका के संविदा सफाईकर्मी गुरुवार को अपने कार्य से विरत रहे। उनके विरोध प्रदर्शन वेतन की मांग की। कार्य बहिष्कार के दौरान शहर में पूरे दिन कूड़े के ढेर लगे रहे। हालांकि वेतन मिलने पर देर शाम सफाईकर्मी काम पर लौट आए। गुरुवार सुबह नगर पालिका परिषद …

संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। वेतन नहीं मिलने से नाराज नगरपालिका के संविदा सफाईकर्मी गुरुवार को अपने कार्य से विरत रहे। उनके विरोध प्रदर्शन वेतन की मांग की। कार्य बहिष्कार के दौरान शहर में पूरे दिन कूड़े के ढेर लगे रहे। हालांकि वेतन मिलने पर देर शाम सफाईकर्मी काम पर लौट आए।

गुरुवार सुबह नगर पालिका परिषद के ठेकासफाई कर्मचारी दो माह का वेतन न मिलने के कारण हड़ताल पर चले गए। उन्होंने नगर की सफाई का कार्य नहीं किया। वहीं उनके द्वारा डोर-टू-डोर कूडा उठाने का कार्य भी न होने के कारण सड़कों पर कूड़ा पसरा रहा। जिससे नगरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कार्य से विरत कर्मचारी पालिका के कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की और वेतन दिए जाने मांग की।

उनका कहना था कि जब वेतन नहीं मिलेगा वे अपने कार्य से विरत रहेंगे। महंगाई के दौर में वेतन समय से नहीं मिलने के कारण घर चलाने व बच्चों की शिक्षा पर प्रभाव पड़ रहा है। हमारी समस्या कुछ महिनों बाद उत्पंन हो जाती है। संविदा सफाई कर्मचारियों का उत्पीड़न रोका जाए समय से हमारा वेतन दिया जाए। सफाई कर्मचारियों में परशुराम, अतुल कुमार, अनमोल, प्रवीण, नितिन, मनोज कुमार, ओमप्रकाश, जगतपाल, आदित्य, शाहरुख, मोंटू, चंद्र सैनी आदि रहे। वहीं अधिकारी उनको मनाने में जुटे दिखे।

संविदासफाई कर्मचारियों के वेतन का भुगतान उनके खातों में भेज दिया गया है। सभी कर्मचारी कार्य पर लौट गए हैं। – विजय पाल सिंह, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद

ये भी पढ़ें:- संभल : दो बाइकों की भिड़ंत में सब्जी विक्रेता की मौत, सेल्समैन घायल

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: शादी से दस दिन पहले युवती लापता, पुल की रेलिंग में बंधा मिला दुपट्टा
Love Sex Aur Dhokha: लखीमपुर में दुल्हन करती रही दूल्हे का इंतजार, नहीं आई बारात, शादी के सपने हुए चकनाचूर
JDU और BJP के बीच अवसरवादी गठबंधन... बिहार में बोले खरगे- महज कुर्सी के लिए पाला बदलते हैं नीतीश
स्टेडियम के स्टैंड्स से नाम हटाए जाने पर बोले अजहरुद्दीन- लोकपाल के आदेश के खिलाफ अदालत जाऊंगा
Kanpur: शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव ने देखी रोबोटिक्स और गणित लैब, इन पुस्तकों का किया विमोचन...
बरेली: इंसानियत की मिसाल बनीं एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू, खंडहर में मिले मासूम को बचाया