बरेली: बढ़ती उम्र के साथ ढली डॉन बब्लू श्रीवास्तव की आंखों की रोशनी

बरेली: बढ़ती उम्र के साथ ढली डॉन बब्लू श्रीवास्तव की आंखों की रोशनी

विकास यादव/बरेली, अमृत विचार। कभी आतंक का पर्याय रहे अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का करीबी चेहरा ओमप्रकाश उर्फ बब्लू श्रीवास्तव अब बढ़ती उम्र के साथ ही बीमारियों की जद में आ गया है। माफिया डॉन बब्लू श्रीवास्तव को बरेली सेंट्रल जेल में आंखों की परेशान होने लगी है। उसे सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान …

विकास यादव/बरेली, अमृत विचार। कभी आतंक का पर्याय रहे अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का करीबी चेहरा ओमप्रकाश उर्फ बब्लू श्रीवास्तव अब बढ़ती उम्र के साथ ही बीमारियों की जद में आ गया है। माफिया डॉन बब्लू श्रीवास्तव को बरेली सेंट्रल जेल में आंखों की परेशान होने लगी है। उसे सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान कोई फायदा नहीं होने से शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में दिखाया गया है। बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच बब्लू श्रीवास्तव को सेंट्रल जेल बरेली से भोजीपुरा स्थित नेत्र विशेषज्ञ को दिखाया गया है। टीम ने उसका चेकअप किया। डॉक्टरों का कहना है कि डॉन की आंखों में धुंधलेपन की शिकायत है। डॉन का इलाज किया जा रहा है।

पुणे के एडीशनल पुलिस कमिश्नर एलडी अरोड़ा की हत्या के मामले में बबलू श्रीवास्तव के साथ उसके साथी कमल किशोर सैनी और मंगेश उर्फ मंगे को सजा हो चुकी है। मुकदमों में पेशी के सिलसिले में बबलू श्रीवास्तव को बरेली से अलग-अलग न्यायालयों में ले जाया जाता रहा है। अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम गैंग से दुश्मनी होने की वजह से बबलू श्रीवास्तव की जान को खतरा है। इसलिए, उसे जब भी कहीं ले जाया जाता है तो पुलिस की कड़े सुरक्षा घेरे में ले जाया जाता है।

जिसको लेकर सरकार कई दशक से सुरक्षा में काफी रुपया खर्च कर रही है। अंडरवर्ल्ड डॉन श्रीवास्तव से कभी पुलिस और माफिया संगठनों में दहशत थी। लेकिन साठ साल से अधिक उम्र होने पर वह कई तरह की बीमारियों की चपेट में आ गया है। कुछ समय पहले उसके दांतों में दर्द रहता था। बरेली से लखनऊ तक उसका इलाज चला था। दांत दुरुस्त हुए तो उसे डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो गई। पेट में भी उसके तकलीफ रहने लगी है। केद्रीय कारागार के अस्पताल में उसका इलाज लगातार चलता रहता है। फायदा नहीं होने पर जिला अस्पताल बरेली भी ले जाया जाता है।

डॉन बब्लू श्रीवास्तव की आखों में परेशानी थी। इसलिए उसका इलाज किया जा रहा है। चेकअप के बाद कुछ जरूरी दवाएं डाली गई हैं। पहले से उसकी आंखों में सुधार है।-नीलिमा मेहरोत्रा, नेत्र रोग विशेषज्ञ

ये भी पढ़ें- बरेली: नगर निगम बोर्ड की बैठक में उठा डोर-टू-डोर घपले का मुद्दा

 

 

ताजा समाचार

झारखंड: 2 मालगाड़ियां आपस में टकराई, इंजन के उड़े चिथड़े, दो की मौत
मथुरा में बेखौफ खनन माफिया: एसडीएम, खनन अधिकारी और पुलिस टीम को ट्रक से कुचलने की कोशिश, मुकदमा दर्ज
प्रयागराज: एयरफोर्स इंजीनियर हत्‍याकांड का आरोपी गिरफ्तार, लूट की इरादे से सफाईकर्मी के बेटे ने की थी हत्या
बहराइच: नोएडा से मजदूरी कर घर आ रहे श्रमिक पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर
बंगाल में दर्दनाक हादसा: घर में गैस सिलेंडर फटने से चार बच्चों समेत सात लोगों की मौत, एक महिला गंभीर
एक्शन में योगी सरकार: अवैध ई रिक्शा व ऑटो के खिलाफ आज से UP में चलेगा अभियान, जानें वजह