वाराणसी में बदला मौसम का तेवर, झमाझम बारिश से शहर के निचले हिस्सों में भरा पानी
वाराणसी। भादो माह के मध्य में मंगलवार को एक बार फिर मौसम का तेवर बदल गया। पूर्वांह 11 बजे तक तेज धूप के बाद अचानक अपरान्ह में बूंदाबांदी तेज बारिश में बदल गई। बीच-बीच में धूप और बारिश का दौर चलता रहा। मौसम के तेवर से जहां लोगों को धूप और उमस से राहत मिली। …
वाराणसी। भादो माह के मध्य में मंगलवार को एक बार फिर मौसम का तेवर बदल गया। पूर्वांह 11 बजे तक तेज धूप के बाद अचानक अपरान्ह में बूंदाबांदी तेज बारिश में बदल गई। बीच-बीच में धूप और बारिश का दौर चलता रहा। मौसम के तेवर से जहां लोगों को धूप और उमस से राहत मिली। वहीं, जिन इलाकों से बाढ़ का पानी उतर गया है। वहां कीचड़ और बदबू से लोग बेहाल रहे।
शहर के निचले हिस्सों में भी जलभराव हो गया। ग्रामीण अंचल में बारिश से किसान काफी खुश दिखे। झमाझम बारिश खरीफ की फसल धान के लिए संजीवनी सरीखी है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, नम पछुआ हवाओं का मैदानी भागों में दबाव बढ़ने के कारण बारिश की संभावना अभी बनी है। मौसम के तेवर में बदलाव से अधिकतम तापमान भी गिर गया।
वाराणसी का अधिकतम तापमान अपरान्ह तीन बजे 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज वाराणसी में 10 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा चल रही थी। मगर बारिश के बाद यह काफी तेज हो गई। बादलों में हल्की गर्जना है। हवा में नमी 71 फीसद दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें:-वाराणसी: आप ने किया संगठन विस्तार, गठित की जिला कार्यकारिणी