शाहजहांपुर: अफीम की तस्करी करते एक युवक गिरफ्तार, 500 ग्राम अफीम बरामद
शाहजहांपुर, अमृत विचार। मादक पदार्थ तस्करी करने वालों के विरुद्ध पुलिस लगातार कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेज रही है। इसी क्रम में थाना गढ़िया रंगीन पुलिस ने सूचना पर गांव रामपुर गढ़िया रंगीन चौराहे से रात करीब 11 बजे अफीम की तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 500 ग्राम …
शाहजहांपुर, अमृत विचार। मादक पदार्थ तस्करी करने वालों के विरुद्ध पुलिस लगातार कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेज रही है। इसी क्रम में थाना गढ़िया रंगीन पुलिस ने सूचना पर गांव रामपुर गढ़िया रंगीन चौराहे से रात करीब 11 बजे अफीम की तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 500 ग्राम फाइन क्वालिटी की अफीम के साथ एक बाइक बरामद की गई है।
आरोपी ने अपना नाम अरमान खान निवासी मोहल्ला गुलाबनगर जिला बरेली बताया। थानाध्यक्ष सुंदरलाल ने बताया कि उसके पास से बरामद 500 ग्राम फाइन क्वालिटी की अफीम की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 50 लाख रुपए बताई जा रही है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि झारखंड से आने वाले ट्रकों से लोग अफीम लेकर बदायूं-शाहजहांपुर में सप्लाई करते हैं जिनके पास से खरीद कर ग्रामीण क्षेत्र में सप्लाई कर मोटा मुनाफा कमाता था। प्लास्टिक की पन्नी में छिपाकर वह तस्करी करता था। गिरफ्तार करने में थानाध्यक्ष के अलावा उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, हेड कांस्टेबल रणवीर कुमार आदि का सहयोग रहा।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: जेल में धूमधाम से मनाया गया निरुद्ध महिला बन्दी की मासूम बेटी का जन्मदिन