अमरोहा: नकब लगाकर घर से की लाखों की चोरी, पहले भी एक माह में हो चुकी है कई चोरियां

अमरोहा/मंडी धनौरा, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव में बेखौफ चोरों ने शनिवार रात किसान के घर की पिछली दीवार में सेंध लगा दी। इसके सहारे अंदर पहुंचे चोरों ने अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण और 25 हजार रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। क्षेत्र …

अमरोहा/मंडी धनौरा, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव में बेखौफ चोरों ने शनिवार रात किसान के घर की पिछली दीवार में सेंध लगा दी। इसके सहारे अंदर पहुंचे चोरों ने अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण और 25 हजार रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की।

क्षेत्र के गांव टोनिया माफी गांव निवासी किसान शिवपाल का परिवार के साथ रहता है। शनिवार रात शिवपाल का परिवार बरामदे में सोया हुआ था। लगभग दो बजे देर रात्रि को शिवपाल की आंख खुली तो देखा कि घर में सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है और दीवार में सेंध देख परेशान हो गये। पीड़ित शिवपाल ने बताया कि अज्ञात चोरों ने मकान के पीछे नकाब लगाकर लाखों रुपये के सोने चांदी के आभूषण सहित अलमारी में रखे 25 हजार की नकदी चोरी कर ले गए हैं।

पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। सुबह को जैसे ही आसपास के लोगों को इसकी सूचना मिली तो मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों का कहना है। कि गांव में लगभग एक माह में इसी तरीके से कई चोरियां पहले भी हो चुकी है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह का कहना है कि पुलिस जांच में जुटी है जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा: शिक्षक दिवस पूर्व संध्या पर हुआ शिक्षकों का सम्मान

ताजा समाचार

पीलीभीत: पीटीआर में लकड़ी तस्करी का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार
UP में बारिश और ओलावृष्टि ने मचाई तबाही, बर्बाद फसल देख सदमे में किसान, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
मारुति सुजुकी ने दिया तगड़ा झटका, वाहनों की कीमतों में करेगी बढ़ोतरी...अप्रैल से इतनी महंगी हो जाएंगी कारें 
लखीमपुर खीरी: खीरा तोड़ने के आरोप में छह लोगों की पिटाई, पांच गिरफ्तार
आयुष्मान खुराना बने 'फिट इंडिया आइकन', जताई खुशी, बोले-हर वर्ग के लोग अपनी सेहत और तंदुरुस्ती को प्राथमिकता दें
न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची ने ली उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश पद की शपथ, 2031 में होंगे सेवानिवृत्त