नीतीश कुमार भ्रटाचारियों का कर रहे संरक्षण : नित्यानंद

समस्तीपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भ्रटाचारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि उनकी इस राजनीति को बिहार ने देखा और आज देश भी देख रही है। राय ने रविवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत …

समस्तीपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भ्रटाचारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि उनकी इस राजनीति को बिहार ने देखा और आज देश भी देख रही है।

राय ने रविवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव जैसे भ्रटाचारियों से गठबंधन कर बिहार को बदनाम किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सुशासन का नारा अब केवल नारा ही बनकर रह गया है क्योंकि वह अब घोटालेबाज और भ्रटाचारियों को पूरी तरह संरक्षित कर रहे है।

भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को देश ने देखा और आज पूरी दुनिया भी देख रहा है। उन्होंने कहा कि देश से गरीबी मिट रही है, उत्पादन बढ़ रहा है और आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। इस अवसर पर बिहार विधान परिषद् मे प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी, विधान पार्षद तरुण कुमार, भाजपा विधायक बीरेंद्र कुमार पासवान, राजेश सिंह, भाजपा के प्रदेश महासचिव सुशील कुमार चौधरी, पूर्व विधायक शील कुमार राय एवं भाजपा जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें:-साइरस मिस्त्री का निधन वाणिज्य एवं उद्योग जगत के लिए बड़ी क्षति: पीएम मोदी

ताजा समाचार

मुजफ्फरनगर: सिपाही ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, जानें क्या बोली पुलिस
प्रयागराज में भगवा झंडा लेकर कुछ युवक दरगाह के गेट पर चढ़े, लगाए नारे
अयोध्या: डोभियारा गांव में तांत्रिक की गला काटकर हत्या, कमरे में खुल से लथपथ पड़ा था शव, इलाके में सनसमी
प्रयागराज: वाराणसी की अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक ने की आत्महत्या, परिजनों में कोहराम
बहराइच एसपी की बड़ी कार्रवाई: प्रभारी थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज समेत पूरी स्वाट टीम को किया लाइन हाजिर, महकमे में हड़कंप, जानें मामला
अखिलेश यादव का दावा- अपनी नाकामी छिपाने के लिए भाजपा सरकार कर रही ‘सांप्रदायिक सियासत’