बहराइच: बकाया मांगा तो भाजपा नेता को जान से मारने की दी धमकी, जांच में जुटी पुलिस
बहराइच। रिसिया नगर निवासी भाजपा नेता के मोबाइल पर एक युवक ने फोन कर अपशब्द कहे। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रिसिया नगर पंचायत के मोहल्ला इंदिरा नगर निवासी महेश कुमार अग्रवाल पुत्र बैजनाथ अग्रवाल भाजपा नेता के साथ सक्रिय कार्यकर्ता हैं। उनका कहना है …
बहराइच। रिसिया नगर निवासी भाजपा नेता के मोबाइल पर एक युवक ने फोन कर अपशब्द कहे। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
रिसिया नगर पंचायत के मोहल्ला इंदिरा नगर निवासी महेश कुमार अग्रवाल पुत्र बैजनाथ अग्रवाल भाजपा नेता के साथ सक्रिय कार्यकर्ता हैं।
उनका कहना है कि उनके मोबाइल पर नौवा गांव भौखारा निवासी ग्राम प्रधान के पुत्र मुलायम यादव ने फोन किया। फोन करते ही अपशब्द कहते हुए कि ईंट भट्ठे का बकाया बिल कैसे भेज दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी।
भाजपा नेता ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है। थानाध्यक्ष इंद्रजीत यादव ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच शुरू कर दी गई है। इसके बाद कार्यवाई की जायेगी।
यह भी पढ़ें-अयोध्या: उधार न देने पर महिला दुकानदार से की छेड़छाड़, जान से मारने की दी धमकी