रायबरेली: अर्थो वार्ड के शौचालय में जिंदा नवजात बच्ची को फेंक आई मां, अस्पताल प्रशासन नहीं कर रहा कार्यवाही

रायबरेली। जिला अस्पताल में रविवार को ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिससे न सिर्फ मानवता कराह उठी, अपितु ममता भी कलंकित हो गई। अस्पताल के अर्थों वार्ड के शौचालय में एक जीवित नवजात बच्ची को उसकी मां ने फेंक दिया है। बच्ची का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिले मुख्यालय स्थित राना बेनी …
रायबरेली। जिला अस्पताल में रविवार को ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिससे न सिर्फ मानवता कराह उठी, अपितु ममता भी कलंकित हो गई। अस्पताल के अर्थों वार्ड के शौचालय में एक जीवित नवजात बच्ची को उसकी मां ने फेंक दिया है। बच्ची का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जिले मुख्यालय स्थित राना बेनी माधव सिंह जिला चिकित्सालय के अर्थो वार्ड में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब वार्ड के शौचालय में एक नवजात बच्ची की आवाज सुनाई पड़ी। वार्ड के अंदर बने शौचालय में नवजात बच्ची के मिलने की सूचना पर अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीजों व कर्मचारियों के बीच हड़कम्प मच गया। वार्ड के अंदर नवजात बच्ची के मिलने की सूचना कर्मचारियों ने पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और उस महिला की तलाश में जुट गई है जिसने जन्म देने के बाद ऐसा कृत्य किया। वही नवजात बच्ची को जिला अस्पताल की एक टीम के देखरेख में उपचार हो रहा है। गौरतलब है कि अस्पताल के अंदर हुई इस शर्मनाक हरकत से जिला अस्पताल में लगी सुरक्षा व्यवस्था और स्टाफ की पोल खोल कर रख दी हैं।
उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल के वार्डो के अंदर नवजातो के मिलने का कोई पहला मामला नही है इससे पहले भी कई नवजात मिल चुके हैं लेकिन इस बार गनीमत रही नवजात बच्ची जीवित थी। वही लगातार हो रही ऐसी घटनाओं के बाद भी जिला अस्पताल प्रशासन कोई ठोस कार्यवाही नही कर पा रहा है।
यह भी पढ़ें-बरेली: जाको राखे साइयां मार सके ना कोय, दो दिन तक खेत में पड़ी रही नवजात बच्ची, ऐसे बची जान