बदायूं: सांप लेकर कर रहे थे नृत्य, वन विभाग ने रोका तो की धक्का-मुक्की
बदायूं, अमृत विचार। बदायूं के कोतवाली सदर की पुलिस चौकी लालपुल क्षेत्र में दो सांपों को गले में डालकर प्रदर्शन किया गया। शनिवार को देर रात लालपुल तिराहे से चौधरी सराय जाने वाले मार्ग पर जागरण चल रहा था। जहां दो कलाकार सांपों को गले में डालकर भगवान शिव का रूप धारण कर नृत्य कर …
बदायूं, अमृत विचार। बदायूं के कोतवाली सदर की पुलिस चौकी लालपुल क्षेत्र में दो सांपों को गले में डालकर प्रदर्शन किया गया। शनिवार को देर रात लालपुल तिराहे से चौधरी सराय जाने वाले मार्ग पर जागरण चल रहा था। जहां दो कलाकार सांपों को गले में डालकर भगवान शिव का रूप धारण कर नृत्य कर रहे थे। किसी ने पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा से शिकायत की। विकेंद्र शर्मा ने वन विभाग को बताया तो वन दारोगा मौके पर पहुंच गए। कार्यक्रम बंद कराया गया।
जागरण मंडली के कलाकार और मोहल्ले के लोग विरोध करने लगे। वन विभाग की टीम ने लालपुल पुलिस चौकी में फोन किया। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन कार्रवाई करने की बजाय भीड़ देखकर खुद ही बैकफुट पर हो गए। पुलिस के वापस चले जाने के बाद कलाकारों ने कहा कि उनके पास सांप रखने का लाइसेंस है। मांगने पर दिखा नहीं सके।
कार्यक्रम बंद होने की वजह से मोहल्लावासी भी आक्रोशित हो गए और वन विभाग की टीम से धक्का-मुक्की करने लगे। जिसके चलते टीम को मजबूरन वापस लौटना पड़ा। वनरक्षक अशोक कुमार की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है।
ये भी पढ़ें : बदायूं: भाकियू स्वराज ने थाना घेरा, पुलिस से धक्का-मुक्की