गोरखपुर: नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस के ठहराव को वित्त राज्य मंत्री ने झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

गोरखपुर, अमृत विचार । वित्त राज्य मंत्री, भारत सरकार पंकज चौधरी ने 3 सितम्बर को लक्ष्मीपुर स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस के लक्ष्मीपुर स्टेशन पर ठहराव का शुभारम्भ किया। उन्होंने लक्ष्मीपुर स्टेशन पर गाड़ी संख्या- 18206 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबन्धक/इंफ्रा, संजय …

गोरखपुर, अमृत विचार । वित्त राज्य मंत्री, भारत सरकार पंकज चौधरी ने 3 सितम्बर को लक्ष्मीपुर स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस के लक्ष्मीपुर स्टेशन पर ठहराव का शुभारम्भ किया। उन्होंने लक्ष्मीपुर स्टेशन पर गाड़ी संख्या- 18206 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबन्धक/इंफ्रा, संजय यादव, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अम्बर प्रताप सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/प्रथम विनीत कुमार व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।

बता दें कि नौतनवा से 3 सितम्बर से प्रस्थान करने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 3 सितम्बर से लक्ष्मीपुर स्टेशन पर 09.11 बजे पहुंचकर 09.13 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह दुर्ग से 08 सितम्बर से प्रस्थान करने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 09 सितम्बर से लक्ष्मीपुर स्टेशन पर 21.35 बजे पहुंचकर 21.37 बजे प्रस्थान करेगी। यात्री जनता की सुविधा हेतु इन गाड़ियों का ठहराव प्रयोगात्मक तौर पर छः माह के लिये प्रदान किया गया है।

यह भी पढ़ें –लखनऊ : हॉस्टल में दिव्यांग छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान