कार्रवाई न हुई तो 27 को सरयू में ले लूंगा जल समाधि: राजू लोधेश्वर
अयोध्या। भगवा रक्षा दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू लोधेश्वर ने शनिवार को उप जिलाधिकारी सदर राज कुमार शुक्ला को जमीन से अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। कार्रवाई न होने पर 27 सितंबर को सरयू में जल समाधि लेने की चेतावनी दी है। ज्ञापन में कहा गया है कि 33 वर्ष …
अयोध्या। भगवा रक्षा दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू लोधेश्वर ने शनिवार को उप जिलाधिकारी सदर राज कुमार शुक्ला को जमीन से अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। कार्रवाई न होने पर 27 सितंबर को सरयू में जल समाधि लेने की चेतावनी दी है।
ज्ञापन में कहा गया है कि 33 वर्ष पूर्व सीतापति पत्नी राम जन्म वर्मा ने अयोध्या रेलवे स्टेशन रोड स्थित जलवानपुरा में एक जमीन का पट्टा और कब्जा हनुमानगढ़ी हरिद्वारी पट्टी के महंत मुरली दास से लिया था। इसके बाद उन्होंने उस जमीन के एक हिस्से में मकान और दुकान बनवा लिया और तभी से वहां रह रहे हैं। नगर निगम और अन्य विभागों में संबंधित ब्यौरा दर्ज है।
वर्ष 2015 में महंत मुरली दास ने जमीन को परती दिखाते हुए इसी जमीन के एक हिस्से का बैनामा अर्चना पांडेय के नाम कर दिया। बैनामा लेने के कई साल बाद अर्चना और उनके पति रामभद्र दास ने दुकानों में तोड़फोड़ की तथा खाली हिस्से पर कब्जा कर रेस्टोरेंट्स खोल दिया। प्रकरण में पुलिस-प्रशासन की ओर से कार्रवाई न किये जाने पर पीडित ने अदालत की शरण ली।
हाईकोर्ट ने स्थगन आदेश और डायरेक्शन जारी किया है, बावजूद इसके पुलिस- प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। ज्ञापन में मांग की गई है कि राजस्व कर्मियों को भेजकर स्थलीय जांच कराई जाए तथा न्यायोचित कार्रवाई की जाए। उन्होंने प्रकरण में कार्रवाई न होने पर 27 सितंबर को सरयू में जल समाधि लेने की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर एक और संत ने कही जल समाधि लेने की बात