इंजमाम-उल-हक ने वीडियो में किया दावा, सिख पंथ छोड़ इस्लाम कबूल करना चाहते थे क्रिकेटर हरभजन सिंह
इस्लामाबाद। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पीनर गेंदबाज हरभजन सिंह तमाम विवादों में घिरते रहें हैं। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल्हक ने एक वीडियो जारी कर उनके लिए एक और मुसीबत बढ़ा सकते हैं। पाकिस्तानी क्रिकेटर इंजमाम-उल-हक ने एक वीडियो में दावा किया है कि टीम इंडिया के मशहूर फिरकी गेंदबाज और …
इस्लामाबाद। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पीनर गेंदबाज हरभजन सिंह तमाम विवादों में घिरते रहें हैं। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल्हक ने एक वीडियो जारी कर उनके लिए एक और मुसीबत बढ़ा सकते हैं। पाकिस्तानी क्रिकेटर इंजमाम-उल-हक ने एक वीडियो में दावा किया है कि टीम इंडिया के मशहूर फिरकी गेंदबाज और अब आम आदमी पार्टी AAP के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह उर्फ भज्जी इस्लाम कबूल करना चाहते थे। हालांकि भज्जी ने इंजमाम के इस दावे पर कोई प्रतिक्रिया अब तक नहीं दी है।
पाकिस्तानी क्रिकेटर इंजमाम-उल-हक ने भज्जी के इस्लाम कबूल करने के मन की बात बताते हुए इंजमाम का वीडियो सामने आया है। इसमें इंजमाम कहते सुनाई दे रहें हैं कि हमने एक कमरा बनवा रखा था। वहां तमाम क्रिकेटर आते थे। भारत के इरफान पठान और अन्य क्रिकेटर भी आते थे। यहां पाकिस्तानी मौलाना तारीक जमील आते थे। वो सभी को नमाज अदा कराते थे। इंजमाम इससे आगे हरभजन के मन की बात का खुलासा करते दिखते हैं।
"Harbhajan Singh almost converted to Islam under influence of Pak Mullah Tariq Jameel"
– Ex Pak Captain Inzamam ul Haq
Harbhajan neither denied these claims nor criticised Inzamam ever for this.pic.twitter.com/TlpEndnU6n
— Pakistan Untold (@pakistan_untold) September 3, 2022
इंजमाम वीडियो में आगे दावा करते हुए कहते हैं कि एक दिन हरभजन सिंह ने उनसे कहा कि आपके इस मौलाना की बात सुनकर मुझे लगता है कि उसकी बात मान लेनी चाहिए। इंजमाम ने आगे कहा कि भज्जी ने इस्लाम कबूल करने की बात कही, तो उन्होंने कहा कि अगर मन है, तो कर लो। इस पर भज्जी ने कहा कि उनका मन तो है, लेकिन इंजमाम की हालत देखकर वो आगे कदम बढ़ा नहीं रहे हैं।
भज्जी अब क्रिकेटर ही नहीं राजनीतिक क्षेत्र से भी ताल्लुक रखते हैं। इंजमाम के इस दावे के बाद अब वो नए विवाद में घिर सकते हैं। भज्जी बीते दिनों ही आप पार्टी से सांसद बने हैं। ऐसे में पहले से ही विवादों में घिरी आप को भी इस मामले में सवालों का सामना करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें:-Road Safety World Series: जानें किस टीम से कौन खिलाड़ी खेलेगा, ऐसे करें मैच का टिकट बुक