रामपुर: लाइसेंसी बंदूक से वृद्ध ने गोली मारकर की आत्महत्या
रामपुर, अमृत विचार। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आगापुर में एक होमगार्ड के पिता ने शाम को चार बजे लाइसेंसी दोनाली बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने की …
रामपुर, अमृत विचार। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आगापुर में एक होमगार्ड के पिता ने शाम को चार बजे लाइसेंसी दोनाली बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने की बात कर रही है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आगापुर निवासी सुरेश उम्र 55 साल का पिछले काफी समय से मानसिक संतुलन ठीक नहीं चल रहा था। बताया जाता है कि शुक्रवार शाम को उन्होंने करीब चार बजे अपनी लाइसेंसी बंदूक से जांघ में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर दौड़ पड़े। जहां खून में लथपथ देखकर उनको अस्पताल लेकर पहुंचे।
जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया। मृतक का एक बेटा सिविल लाइन थाने में होमगार्ड में तैनात है। सिविल लाइन प्रभारी लव सिरोही का कहना है कि मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने के कारण ग्रामीण ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर ली है।
ये भी पढ़ें – रामपुर: मासूम बेटी से दुष्कर्म करने में पिता को 20 साल की सजा, जुर्माना