हल्द्वानी: पॉलीथिन का छोड़ो झमेला, हाथ में थामों कपड़े का थैला
हल्द्वानी,अमृत विचार। पॉलीथिन का छोड़ा झमेला, हाथ में थामों कपड़े का थैला। पॉलीथिन उन्मूलन संबंधित तमाम स्लोगन के साथ विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया। शुक्रवार को बनभूलपुरा के राजकीय जूनियर हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली में प्रतिभाग किया। इसके साथ ही बमौरी, रेलवे काठगोदाम, तुलसीनगर, स्टीपुन हाकिंग …
हल्द्वानी,अमृत विचार। पॉलीथिन का छोड़ा झमेला, हाथ में थामों कपड़े का थैला। पॉलीथिन उन्मूलन संबंधित तमाम स्लोगन के साथ विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया।
शुक्रवार को बनभूलपुरा के राजकीय जूनियर हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली में प्रतिभाग किया। इसके साथ ही बमौरी, रेलवे काठगोदाम, तुलसीनगर, स्टीपुन हाकिंग पब्लिक स्कूल गौलापार ने भी जन चेतना रैली निकाली। इस दौरान बच्चों ने पॉलीथिन हटाओ के नारे लगाए। जागरूकता करते स्लोगन के माध्यम से लोगों को जानकारी दी। इस दौरान गिरिजा शंकर, तौकीर रजा खां, गीता गुर्रानी, गंगा बिष्ट, किरन आदि शामिल रहे। स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली।
इधर, जनपद नैनीताल में स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासन ने स्कूली बच्चों को पुरस्कृत करने का फैसला किया है। इसी क्रम में शुक्रवार को जीबी पंत धानाचूली इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली। बच्चों ने लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन की रोकथाम लगाने की अपील की। उन्होंने बाजार में जाते के समय कपड़े का थैला साथ लेकर जाने की अपील की।