NDTV के शेयर में उछाल जारी, लगातार सातवें दिन ऊपरी सर्किट को छुआ

नई दिल्ली। अडाणी समूह के न्यू दिल्ली टेलीविजन लि. (एनडीटीवी) के अधिग्रहण के लिए आक्रामक बोली के बाद से एनडीटीवी के शेयरों में लगातार उछाल आ रहा है। शुक्रवार को एनडीटीवी का शेयर पांच प्रतिशत चढ़कर अपनी ऊपरी सर्किट सीमा को छू गया। लगातार सातवें दिन कंपनी के शेयर ने अपने ऊपरी सर्किट को छुआ …

नई दिल्ली। अडाणी समूह के न्यू दिल्ली टेलीविजन लि. (एनडीटीवी) के अधिग्रहण के लिए आक्रामक बोली के बाद से एनडीटीवी के शेयरों में लगातार उछाल आ रहा है। शुक्रवार को एनडीटीवी का शेयर पांच प्रतिशत चढ़कर अपनी ऊपरी सर्किट सीमा को छू गया। लगातार सातवें दिन कंपनी के शेयर ने अपने ऊपरी सर्किट को छुआ है। अडाणी समूह ने एनडीटीवी में 26 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए पिछले सप्ताह खुली पेशकश की घोषणा की है।

बीएसई में शुक्रवार को एनडीटीवी का शेयर पांच प्रतिशत चढ़कर 515.10 रुपये पर अपनी ऊपरी सर्किट सीमा को छू गया। यह इसका 52 सप्ताह का उच्चस्तर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी कंपनी का शेयर पांच प्रतिशत चढ़कर 52 सप्ताह के उच्चस्तर 519.80 रुपये पर पहुंच गया। शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 36.74 अंक या 0.06 प्रतिशत के लाभ के साथ 58,803.33 अंक पर बंद हुआ ।

एनडीटीवी का शेयर 23 अगस्त यानी पिछले सप्ताह मंगलवार से लगातार चढ़ रहा है। इस दौरान इसमें 40.66 प्रतिश्त का उछाल आया है। इस दौरान कंपनी का बाजार पूंजीकरण 960.91 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,320.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इस साल एनडीटीवी का शेयर 346.94 प्रतिशत चढ़ा है।

ये भी पढ़ें:-शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 342.07 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी बढ़त