यूएई पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर, अबू धाबी में बने पहले हिंदू मंदिर के किए दर्शन

यूएई पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर, अबू धाबी में बने पहले हिंदू मंदिर के किए दर्शन

अबू धाबी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को भारतीय विदेश नीति के मुख्य तत्वों और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ भारत के संबंधों को रेखांकित किया। उन्होंने राजनयिकों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान समकालिक वैश्विक व्यवस्था और इसकी चुनौतियां तथा अवसरों पर चर्चा की। यहां अनवर गरगाश डिप्लोमेटिक एकेडमी (एजीडीए) …

अबू धाबी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को भारतीय विदेश नीति के मुख्य तत्वों और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ भारत के संबंधों को रेखांकित किया। उन्होंने राजनयिकों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान समकालिक वैश्विक व्यवस्था और इसकी चुनौतियां तथा अवसरों पर चर्चा की।

Image

यहां अनवर गरगाश डिप्लोमेटिक एकेडमी (एजीडीए) में जयशंकर ने विश्व की स्थिति और टकराव के बजाय सहयोग करने के तरीकों पर चर्चा की। खाड़ी देश की तीन दिवसीय यात्रा पर बुधवार को यूएई पहुंचे जयशंकर ने कहा, ‘‘समकालिक वैश्विक व्यवस्था और इसकी चुनौतियों तथा अवसरों पर आज अनवर गारगाश डिप्लोमेटिक एकेडमी (एजीडीए) में बातचीत कर अच्छा लगा।’

Image

यूएई स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि बातचीत के दौरान, उन्होंने भारत की विदेश नीति के मुख्य तत्वों और भारत-यूएई संबंधों को रेखांकित किया। यूएई की यात्रा पर जयशंकर अपने समकक्ष शेख अब्दुल्ला बिन जायद के साथ वार्ता करेंगे और दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करेंगे।

Image

हिंदू मंदिर को देखने पहुंचे जयशंकर
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को यूएई की तीन दिवसीय यात्रा पर अबू धाबी में बन रहे पहले हिंदू मंदिर का दौरा किया। एस जयशंकर ने मंदिर को शांति, सहिष्णुता और सद्भाव का प्रतीक बताया। इसके साथ ही विदेश मंत्री ने मंदिर निर्माण के प्रयासों के लिए वहां रहने वाले भारतीयों की भी सराहना की।

Image

मंदिर में दर्शन करने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘गणेश चतुर्थी के अवसर पर निर्माणाधीन अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर के दर्शन करने का सौभाग्य मिला।

Image

मंदिर का तेजी से काम देखकर बहुत खुशी हुई। विदेश मंत्री एस जयशंकर आगे कहा कि मंदिर के निर्माण स्थल पर बीएपीएस संस्था की टीम, वहां कार्यरत श्रद्धालु व कार्यकर्ता भी मिले।

Image

यूएई स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि बातचीत के दौरान, उन्होंने भारत की विदेश नीति के मुख्य तत्वों और भारत-यूएई संबंधों को रेखांकित किया। यूएई की यात्रा पर जयशंकर अपने समकक्ष शेख अब्दुल्ला बिन जायद के साथ वार्ता करेंगे और दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करेंगे।

ये भी पढ़ें:- इजराइल के हमले में सीरिया का हवाई अड्डे में हआ गड्ढा, एक इमारत क्षतिग्रस्त