इजराइल के हमले में सीरिया का हवाई अड्डे में हआ गड्ढा, एक इमारत क्षतिग्रस्त

दुबई। इजराइल के हमले में सीरिया के एक हवाई अड्डे के रनवे पर गड्ढा हो गया और एयरफील्ड के सैन्य हिस्से पर एक इमारत क्षतिग्रस्त हो गई। उपग्रह से प्राप्त चित्रों में शुक्रवार को यह जानकारी सामने आई। एलेप्पो हवाई अड्डे पर बुधवार को यह हमला किया गया था। ईरान द्वारा सीरिया को हथियारों की …

दुबई। इजराइल के हमले में सीरिया के एक हवाई अड्डे के रनवे पर गड्ढा हो गया और एयरफील्ड के सैन्य हिस्से पर एक इमारत क्षतिग्रस्त हो गई। उपग्रह से प्राप्त चित्रों में शुक्रवार को यह जानकारी सामने आई। एलेप्पो हवाई अड्डे पर बुधवार को यह हमला किया गया था।

ईरान द्वारा सीरिया को हथियारों की आपूर्ति करने को लेकर कुछ महीने पहले ही इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क पर हमला कर देश के प्रमुख विमानतल के रनवे को नष्ट कर दिया था। प्लेनेट लैब्स पीबीसी द्वारा बृहस्पतिवार को ली गई उपग्रह तस्वीरों में हवाई अड्डे पर हमले के स्थल के आसपास एकत्र वाहनों को देखा जा सकता है। हमले के कारण रनवे पर एक गड्ढा हो गया तथा एयरफील्ड पर घास के मैदान में आग लग गई।

पश्चिम एशिया के कई देशों की तरह सीरिया में भी सैन्य और नागरिक दोनों तरह के इस्तेमाल के लिए विमानतल बनाए गए हैं। हमले के कारण विमानों की आवाजाही रोक दी गई है। सीरिया के विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को इस क्षति को गंभीर करार दिया और कहा कि रनवे पर हमला हुआ जिससे नेविगेशन स्टेशन पूरी तरह बर्बाद हो गया।

ये भी पढ़ें:- भारतीय-अमेरिकी सर्जन ने 33 लाख डॉलर का अवैध भुगतान स्वीकार करने का आरोप कबूला