बाराबंकी: सोशल मीडिया पर दोस्ती कर महिला से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

बाराबंकी: सोशल मीडिया पर दोस्ती कर महिला से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

हैदरगढ़/बाराबंकी। जिले के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक युवक ने सोशल मीडिया पर चैटिंग कर एक विवाहित महिला को मित्र बनाया बाद में फोन पर उसे बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला ने युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने संबंधित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। अमेठी जिले के शुकुल बाजार …

हैदरगढ़/बाराबंकी। जिले के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक युवक ने सोशल मीडिया पर चैटिंग कर एक विवाहित महिला को मित्र बनाया बाद में फोन पर उसे बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला ने युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने संबंधित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

अमेठी जिले के शुकुल बाजार थाने निवासिनी पीड़िता ने हैदरगढ़ कोतवाली में तहरीर देकर कोतवाली के पूरेबघेल मजरे सहावर गांव निवासी विजय लोध को नामजद कर दुष्कर्म का मुकदमा लिखवाया है। सीओ हैदरगढ़ जेएन अस्थाना ने बताया कि अमेठी जिले के शुकुल बाजार थाने की एक गांव निवासी 24 वर्षीय विवाहिता की तहरीर पर पूरे बघेल मजरे सहावर गांव के निवासी विजय लोध के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा लिखा गया है । उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-गोरखपुर: 12वीं की छात्रा को लगातार परेशान कर रहा शोहदा, सोशल मीडिया पर पोस्ट किये अश्लील मैसेज