भारतीय-अमेरिकी सर्जन ने 33 लाख डॉलर का अवैध भुगतान स्वीकार करने का आरोप कबूला
वाशिंगटन। भारतीय मूल के एक अमेरिकी न्यूरोसर्जन ने कैलिफोर्निया के अब बंद हो चुके एक चिकित्सा प्रतिष्ठान में रीढ़ की हड्डी के ऑपरेशनों के लिए लगभग 33 लाख डॉलर की रिश्वत लेने का आपराधिक आरोप स्वीकार कर लिया है। सैन डिएगो निवासी लोकेश तंतुवाया (55) को सेवा में धोखाधड़ी करने की साजिश रचने और संघीय …
वाशिंगटन। भारतीय मूल के एक अमेरिकी न्यूरोसर्जन ने कैलिफोर्निया के अब बंद हो चुके एक चिकित्सा प्रतिष्ठान में रीढ़ की हड्डी के ऑपरेशनों के लिए लगभग 33 लाख डॉलर की रिश्वत लेने का आपराधिक आरोप स्वीकार कर लिया है। सैन डिएगो निवासी लोकेश तंतुवाया (55) को सेवा में धोखाधड़ी करने की साजिश रचने और संघीय रिश्वत रोधी कानून का उल्लंघन करने का आरोप का दोषी पाया गया है।
न्याय विभाग ने कहा कि लोकेश मई 2021 से संघीय हिरासत में है, जब उसे सुनवाई-पूर्व रिहाई की शर्तों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया था। 2010 से 2013 के बीच दायर याचिकाओं पर लोकेश द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक, उसने लॉन्ग बीच के पेसिफिक अस्पताल में रीढ़ की हड्डी से जुड़े ऑपरेशनों के लिए माइकल ड्रोबोट से अवैध भुगतान स्वीकार किया। ड्रोबोट पेसिफिक अस्पताल के मालिक थे। इस अस्पताल को रीढ़ की हड्डी और हड्डियों से जुड़ी सर्जरी में विशेषज्ञता हासिल थी।
संघीय अभियोजकों ने आरोप लगाया कि रिश्वत की रकम इस बात पर निर्भर करती थी कि सर्जरी किस तरह की थी। न्याय विभाग के मुताबिक, ड्रोबोट ने डॉक्टरों, काइरोप्रैक्टर (मरीज की रीढ़ की हड्डी दबाकर उसका इलाज करने वाले विशेषज्ञ) और विपणनकर्ताओं के साथ मिलकर उन हजारों मरीजों को रीढ़ की हड्डी की सर्जरी और अन्य चिकित्सकीय सेवाओं के लिए पेसिफिक अस्पताल में रेफर करने के बदले रिश्वत देने की साजिश रची, जिनके इलाज का भुगतान कैलिफोर्निया की श्रमिक क्षतिपूर्ति प्रणाली से किया जाना था।
विभाग ने आरोप लगाया कि योजना के अंतिम पांच वर्षों में रीढ़ की सर्जरी से जुड़े चिकित्सा बिलों के तहत 50 करोड़ डॉलर से अधिक का भुगतान किया गया, जिसमें रिश्वत की राशि भी शामिल थी। तंतुवाया ने स्वीकार किया कि उसे पता था कि चिकित्सा सेवा के रेफरल के एवज में प्राप्त राशि अवैध थी। तंतुवाया को अवैध भुगतान के रूप में लगभग 33 लाख डॉलर हासिल होने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें:- अफगानिस्तान : हेरात प्रांत में नमाज के दौरान बड़ा धमाका, तालिबानी धर्मगुरु मुल्ला मुजीब मारा गया