प्रसपा प्रमुख शिवपाल ने चढ़ाई बाहें- कहा, अब आर-पार की होगी लड़ाई

प्रसपा प्रमुख शिवपाल ने चढ़ाई बाहें- कहा, अब आर-पार की होगी लड़ाई

लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने शुक्रवार को कहा कि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी का बैंड बजा देंगे। भविष्य में उनसे कोई समझौता नहीं होगा। पहले सपा को खून पसीने से सींच कर बड़ा किया, अब प्रसपा को राष्ट्रीय स्तर पर विस्तारित करना है। गुजरात विधानसभा के साथ-साथ यूपी …

लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने शुक्रवार को कहा कि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी का बैंड बजा देंगे। भविष्य में उनसे कोई समझौता नहीं होगा। पहले सपा को खून पसीने से सींच कर बड़ा किया, अब प्रसपा को राष्ट्रीय स्तर पर विस्तारित करना है।

गुजरात विधानसभा के साथ-साथ यूपी में भी निकाय चुनाव में प्रसपा उम्मीदवार लड़ाएंगे। अखिलेश ने विधानसभा चुनाव में 403 के मुकाबले प्रसपा के 100 उम्मीदवार उतारने की मांग को सिरे से ठुकरा दिया था, इसी से सपा की करारी हार हुई। शिवपाल ने भविष्य में सपा के साथ किसी गठबंधन को सिरे से खारिज किया है।

प्रसपा (लोहिया) के प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान शिवपाल यादव ने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव में नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत की सभी सीटों पर उनकी पार्टी का कार्यकर्ता चुनाव मैदान में उतरेगा। इसके लिए जिला अध्यक्षों को पार्टी स्तर से सूचनाएं दी जा चुकी हैं। आगामी लोकसभा के लिए कार्यकर्ताओं को जनहित के मुद्दों पर सक्रिय रहने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। ‘यदुकुल पुनर्जागरण मिशन’ के तहत देशभर की पिछड़ी जातियों को पार्टी से जोड़ा जाएगा। किसान, नौजवान और छात्रों के मुद्दों पर पार्टी जमीन पर संघर्ष करेगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार और महंगाई चरम पर है। बिजली व्यवस्था बेहद खराब दौर से गुजर रही है। गांव में 8 घंटे से अधिक बिजली नहीं मिल पा रही है। जबकि बिल काफी अधिक आ रहा है। शिवपाल यादव ने सपा और कांग्रेस से भविष्य में गठबंधन को सिरे से खारिज किया है। सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के सवाल पर पत्ते नहीं खोले हैं। सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जन्म के समय से ही समाजवादी विचारधारा से प्रभावित रहे हैं।

लोहिया और जनेश्वर मिश्र जैसे समाजवादी नेताओं को अपना आदर्श मानते हैं। उनके अधूरे सपनों को पूरा करना पार्टी की प्रमुख जिम्मेदारी है। प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव ने कहा कि पार्टी निचले स्तर पर जनहित के मुद्दों को उठाएगी। साथ ही जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर संघर्ष करेगी। इस दौरान मुख्य प्रवक्ता दीपक मिश्र समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-प्रसपा प्रमुख शिवपाल ने मुलायम से लिया आशीर्वाद, दी जन्मदिन की बधाई

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक