काशीपुर: बुधवार रात फोन करने पर शीबा का फोन व्यस्त आने पर खुन्नस में था सलमान इसलिए…

काशीपुर, अमृत विचार। काशीपुर में अल्ली खां में गुरुवार को दिनदहाड़े हुई मां-बेटी के डबल मर्डर की घटना से आसपास के लोग दहशत में है। इस दोहरे हत्याकांड की किसी को भनक तक नहीं लगी। सूचना पर एसपी चंद्रमोहन, सीओ दीप्ति सिंह, कोतवाल मनोज रतूड़ी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के …

काशीपुर, अमृत विचार। काशीपुर में अल्ली खां में गुरुवार को दिनदहाड़े हुई मां-बेटी के डबल मर्डर की घटना से आसपास के लोग दहशत में है। इस दोहरे हत्याकांड की किसी को भनक तक नहीं लगी। सूचना पर एसपी चंद्रमोहन, सीओ दीप्ति सिंह, कोतवाल मनोज रतूड़ी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से घटना के बारे में भी पूछताछ की।

गुरुवार की शाम करीब साढ़े चार बजे कोतवाली पहुंचे एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पूछताछ में आरोपी सलमान ने करीब 13 वर्षों से शीबा के साथ उसका प्रेम-प्रसंग चलने की बात कही है। एसएसपी के अनुसार सलमान ने बताया कि प्रेमिका के परिजनों ने पूर्व में एक बार विवाह की सहमति दे दी थी।

जिसको लेकर उसने अपने परिजनों को रिश्ता लेकर शीबा के घर भेजा। कुछ समय बाद उसके परिजनों ने विवाह करने से मना कर दिया था और शीबा का विवाह मुरादाबाद में तय कर दिया। किन्हीं कारणों से वह रिश्ता टूट गया। उसका ठीकरा भी उसके सिर फोड़ने लगे। जिससे दोनों में अनबन रहने लगी। कुछ समय पूर्व शीबा से पुन: प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।

करीब 3-4 लाख रुपये उनकी जरूरत के लिए दिए थे। कुछ दिन बाद वह मेरे अलावा कई लड़कों के संपर्क में थी। वह कई वर्षों से सऊदी में प्लंबर का काम करता है। सलमान के अनुसार वह जब भी शीबा को फोन करता तो उसका फोन व्यस्त आता था। सलमान ने बताया कि वह उसका फोन बहुत कम उठाती थी। अगस्त के पहले सप्ताह में करीब चार साल बाद वह घर लौटा। शीबा से विवाह व प्रेम प्रसंग के बारे में बात करना चाहा तो वह बार-बार टालमटोल करने लगी।

बुधवार की रात व्हाट्सएप पर चेटिंग हुई। फिर से वह मुरादाबाद से रिश्ता टूटने का आरोप उस पर लगाने लगी। इसी बात को लेकर मोबाइल पर झगड़ा हो गया। बुधवार रात करीब पौने एक बजे फोन किया तो उसका फोन वेटिंग में आया, जिससे उसे यकीन हो गया कि शीबा उसे धोखा दे रही है। इसी बात से खुन्नस खाकर उसने दोनों मां-बेटी की चाकू से हत्या कर दी। एसपी चंद्रमोहन ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर मृतका के घर से खून सना अदद चाकू और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद कर ली है।

डबल मर्डर की नहीं लगी किसी को भनक
काशीपुर। दिनदहाड़े गली में शीबा की धारदार हथियार से गला रेतने के बाद चीख पुकार भी मची होगी। लेकिन किसी भी व्यक्ति को इसकी भनक नहीं लग सकी। जबकि गली में कई घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। घटना की सूचना मिलने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, लोग घटना के बारे में एक-दूसरे से पूछताछ करने में लगे रहे। जानकारी के अनुसार आरोपी सलमान अपनी प्रेमिका शीबा की हत्या करने के बाद उसके घर पहुंचा और मुख्य दरवाजे की कुंडी लगा दी। उसने घर के अंदर कमरे में बैठकर टीवी देख रही उसकी मां शबाना पर भी हमला कर दिया। शबाना ने उसके चंगुल से छूटकर भागने की कोशिश की लेकिन उसकी चप्पल दरवाजे में फंस गई। जिसके बाद आरोपी ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी और वहां से भागकर कोतवाली पहुंच गया।

मां-बेटी के गले और पेट में किए कई वार
काशीपुर। डबल मर्डर के बाद मां-बेटी का पोस्टमार्टम दो डॉक्टरों के पैनल ने किया। बताया गया कि दोनों के गले और पेट में धारदार हथियार से कई वार किए गए हैं। घर में शबाना का शव खून से लथपथ पड़ा था। उनके पेट से आंते भी बाहर निकल चुकी थीं।

पुलिस टीम में ये लोग रहे शामिल
काशीपुर। पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसआई प्रदीप पंत, धीरेंद्र सिंह परिहार, सुरेंद्र सिंह, नवीन बुधानी, दीपक जोशी, अशोक कांडपाल, सुप्रिया नेगी, कांस्टेबल गोविंद प्रसाद, प्रेम कनवाल, देवेंद्र पांडे, सुरेंद्र सिंह, धना देवी मौजूद रहे।

वापस लौटे प्रेमी-युगल की गोली मारकर की थी हत्या
काशीपुर। मोहल्ला अल्ली खां खालिक कॉलोनी निवासी नाजिया खान का अपने घर के सामने रहने वाले राशिद से प्रेम-प्रसंग था। राशिद बाजपुर रोड पर एक टायर के शोरूम पर काम करता था और नाजिया इंटर पास करने के बाद घर पर रहती थी। अप्रैल में दोनों ने घर से भागकर निकाह कर लिया था। जिसके बाद युवती के परिजन युवक से रंजिश रखने लगे थे। 7 सितंबर 2020 को युवती के परिजनों ने वापस लौटे प्रेमी-युगल को घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी।

प्रेम-प्रसंग के चलते पत्नी और सास की गला रेत कर हत्या
काशीपुर। 27 फरवरी 2022 को मोहल्ला नत्था सिंह जसपुर में सोनू ने प्रेम-प्रसंग में रोड़ा बन रही अपनी पत्नी नीशू देवी और सास जयंती देवी की पाटल से गला रेतकर हत्या कर दी थी। डबल मर्डर की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। घटना को अंजाम देकर आरोपी सोनू फरार हो गया था। सोनू का किसी लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। उसकी मृतका बहन ने उसे एक लड़की के साथ घर में रंगे हाथ पकड़ा था। इस बात से आक्रोशित सोनू ने अपनी पत्नी और सास की पाटल से हत्या कर दी थी।