हल्द्वानी: ऊंचापुल में गोदाम की छत से रेस्क्यू किया पांच फिट का किंग कोबरा
हल्द्वानी, अमृत विचार। वन विभाग ने ऊंचापुल से एक किंग कोबरा रेस्क्यू किया। कोबरा को जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है। वन अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार की सुबह ऊंचापुल निवासी दीपक जोशी के घर में सांप घुस गया। इस पर घरवालों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर हल्द्वानी वन डिवीजन …
हल्द्वानी, अमृत विचार। वन विभाग ने ऊंचापुल से एक किंग कोबरा रेस्क्यू किया। कोबरा को जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है।
वन अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार की सुबह ऊंचापुल निवासी दीपक जोशी के घर में सांप घुस गया। इस पर घरवालों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर हल्द्वानी वन डिवीजन की छकाता रेंज टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे। टीम ने घर में बने गोदाम में लिंटर की टीन से सांप को रेस्क्यू किया। पकड़ा गया सांप पांच फिट लंबा किंग कोबरा था। टीम ने सांप को घने जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है। टीम में चंदू मेहता, पाल गोपाल आदि शामिल थे।