अयोध्या: बच्चे लगाते हैं स्कूल में झाड़ू, नहीं आते सफाई कर्मी
अयोध्या। बीकापुर खंड शिक्षा क्षेत्र के दो परिषदीय विद्यालयों के छात्रों द्वारा काम कराए जाने का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा था कि अब मसौधा शिक्षा क्षेत्र के एक स्कूल में बच्चों द्वारा झाड़ू लगाए जाने का प्रकरण सामने आया है। गुरुवार को शिक्षा क्षेत्र मसौधा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नैपुरा के बच्चों द्वारा कक्षा …
अयोध्या। बीकापुर खंड शिक्षा क्षेत्र के दो परिषदीय विद्यालयों के छात्रों द्वारा काम कराए जाने का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा था कि अब मसौधा शिक्षा क्षेत्र के एक स्कूल में बच्चों द्वारा झाड़ू लगाए जाने का प्रकरण सामने आया है। गुरुवार को शिक्षा क्षेत्र मसौधा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नैपुरा के बच्चों द्वारा कक्षा में झाड़ू लगाये जाने का मामला सामने आया है।
इस बाबत विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शमीमा बानों ने बताया कि सफाई कर्मी देर से आते हैं। जिसके चलते विद्यालय के बच्चों से साफ सफाई कराना मजबूरी है। उनका कहना है कि सफाई के बिना पढ़ाई संभव नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि बच्चों के द्वारा कक्ष के अंदर की सफाई कराई जाती है। सफाई कर्मियों के न आने को लेकर बताया कि कई बार सचिव और प्रधान से शिकायत दर्ज करायी गयी लेकिन कोई हल नहीं निकला।
खंड शिक्षा अधिकारी तारकेश्वर पांडे ने बताया विद्यालय के बच्चों से किसी भी प्रकार का कोई काम लेना अनुचित है। उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापिका से पूछताछ के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। बता दे कि कुछ दिनों पहले एक सरकारी स्कूल के बच्चों से लकड़ी कटवाने जाने और बुधवार को एक स्कूल में बच्चों द्वारा गैस सिलेंडर ढुलवाए जाने का मामला सामने आया था। इन दोनों मामलों में भी खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई की बात कही थी।
यह भी पढ़ें-बहराइच: बच्चों को स्कूल लाकर नए नामांकन पर जोर दें शिक्षक