कर्मचारी के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद सेल का कार्यालय सील

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) के लोदी रोड स्थित कॉर्पोरेट कार्यालय में कुछ कर्मचारियों के कोविड-19 संक्रमित पाये जाने के बाद कार्यालय को दो दिन के लिए सील कर दिया गया है। सेल ने आज बताया कि उसके कुछ कर्मचारियों की कोविड-19 जाँच रिपोर्ट में उनके संक्रमित होने की पुष्टि …

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) के लोदी रोड स्थित कॉर्पोरेट कार्यालय में कुछ कर्मचारियों के कोविड-19 संक्रमित पाये जाने के बाद कार्यालय को दो दिन के लिए सील कर दिया गया है। सेल ने आज बताया कि उसके कुछ कर्मचारियों की कोविड-19 जाँच रिपोर्ट में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

इसके बाद कार्यालय को 04 मई तक के लिए बंद करके उसे पूरी तरह विसंक्रमित किया जा रहा है। कोरोना संक्रमित पाये गये कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से खुद को घर पर अलग रखने के लिए कहा गया है। इस दौरान अन्य कर्मचारियों को घर से ही काम करने के लिए कहा गया है।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि सेल में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि का यह पहला मामला है। सावधानी बरतते हुये कंपनी ने दिल्ली में ज़रूरत के अनुसार कार्मिकों की कोरोना जाँच के लिए मैक्स और अपोलो अस्पतालों के साथ अनुबंध किया है। सेल अध्यक्ष की तरफ से कर्मचारियों को जारी एक वीडियो संदेश में सभी संयंत्रों और इकाइयों को हर समय पूरे सुरक्षा उपायों का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है।