बरेली: आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया में तेजी लाना जरूरी- डीएम

बरेली: आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया में तेजी लाना जरूरी- डीएम

बरेली, अमृत विचार। निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया को लेकर डीएम शिवाकांत द्विवेदी गंभीर नजर आ रहे हैं। उन्होंने इसको लेकर आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया में तेजी लाने के आदेश एसडीएम और बीडीओ को देते हुए ब्लॉक, ग्राम पंचायत स्तरों पर शिविर लगाने पर जोर दिया है। जिलाधिकारी ने मंगलवार …

बरेली, अमृत विचार। निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया को लेकर डीएम शिवाकांत द्विवेदी गंभीर नजर आ रहे हैं। उन्होंने इसको लेकर आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया में तेजी लाने के आदेश एसडीएम और बीडीओ को देते हुए ब्लॉक, ग्राम पंचायत स्तरों पर शिविर लगाने पर जोर दिया है।

जिलाधिकारी ने मंगलवार को कहा कि, सभी एसडीएम, बीडीओ इस मामले को बेहद गंभीरता से लें। सीएम खुद इस योजना की समीक्षा कर रहे हैं। ऐसे में इस प्रक्रिया में तेजी लाना बहुत ही जरूरी है। डीएम ने कहा कि 13 सितंबर तक आधार प्रमाणीकरण, सीडिंग के लिए विशेष अभियान चलाया जाए, जिसमें विकास खंड, ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर शत प्रतिशत आधार प्रमाणीकरण कराना सुनिश्चित करें। कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खंड विकास अधिकारी नोडल अधिकारी, नगरीय इलाकों में एसडीएम नोडल अधिकारी होगें।

खंड विकास अधिकारी संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सहायक अधिकारी, रोजगार सेवक, सफाई कर्मचारी आदि का दायित्व निर्धारित करते हुए आधार प्रमाणीकरण का कार्य कराना सुनिश्चित करें। एसडीएम अपने क्षेत्रीय लेखपाल, संग्रह अमीन, कर निरीक्षक, नगर निगम, नगर पंचायत, नगर पालिका से आधार प्रमाणीकरण का कार्य कराएं। कहा कि लाभार्थी का नाम पेंशन की सूची व आधार में अलग है तो संबंधित पेंशनर का आधार नंबर, मोबाइल नंबर जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराएं।

लाभार्थी ऐसे करें आधार प्रमाणीकरण
डीएम ने कहा कि सबसे पहले एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल की वेबसाइट sspy-up.gov.in पर जाएं। लाल रंग की पट्टी आधार प्रमाणीकरण के लिए फ्लैश हो रही है उसे क्लिक करें। लाभार्थी को रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता तो निराश्रित महिला पेंशन सेलेक्ट करके सूची में जाए और अपने जिले, विकास खण्ड, ग्राम पंचायत, मजरा सेलेक्ट करें। पेंशन की सूची, रजिस्ट्रेशन संख्या देख लें। पेंशन का प्रकार सेलेक्ट करें।

निराश्रित महिला पेंशन चयन करें। रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर व बैंक अकाउंट नंबर इंटर किया जाएगा। कैप्चा लिखकर सबमिट करें। लाभार्थियों के मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी नंबर दर्ज कर सबमिट करें। लाभार्थी का नाम पेंशनर सूची में व आधार में सामान है तो उसका रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ आधार का प्रमाणीकरण हो जाएगा। लाभार्थी का नाम पेंशन सूची में तथा आधार के नाम के अंतर हो तो पेंशनर का नाम आधार के अनुसार करेक्शन करें।

जिला प्रोबेशन अधिकारी को फॉरवर्ड करना है। आधार कार्ड की छायाप्रति में मोबाइल नंबर दर्ज करते हुए पासबुक की छायाप्रति के साथ जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में जमा कर आधार प्रमाणीकरण करवा सकते हैं। पेंशन सूची में नाम व आधार के नाम में अंतर होने पर किसी भी दशा में दोबारा प्रयास न करें। नहीं तो डाटा लॉक हो जाएगा।

जिला प्रोबेशन अधिकारी के दफ्तर से भी करें संपर्क
डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि जिन लाभार्थियों का डाटा लॉक हो गया है वह जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर अपना आधार प्रमाणीकरण करवा सकते हैं। जिला प्रोबेशन अधिकारी रोजाना लाभार्थी से फारवर्ड डाटा की जांच करके डिजिटल हस्ताक्षर से स्वीकार करेंगें। जिला प्रोबेशन अधिकारी की ओर से नाम की त्रुटि सही करने के 24 घंटे बाद लाभार्थी को फिर से पेंशन पोर्टल पर जाकर लॉगिन करना होगा।

यह भी पढ़ें-  बरेली: अपर मुख्य सचिव का पीए बताकर लोगों से लाखों की ठगी, पीड़ितों ने एसएसपी से की शिकायत

ताजा समाचार

मंगनी के बाद बिखरे सपने, शादीशुदा निकला मंगेतर : हकीकत सामने आने पर छोटे भाई से शादी का ऑफर
डाक सेवा समाधान दिवस में तुरंत निपटेंगी शिकायतें, मई से होगी शुरुआत
शाहजहांपुर: एक दिन पहले ससुराल से लौटे युवक ने फांसी लगाकर दी जान
बाराबंकी : रेलवे ओवरब्रिज का काम शुरू, सेतु निगम टीम ने किया निरीक्षण
उप्र उद्योग व्यापार संगठन की कार्यकारिणी का महासम्मेलन : आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल बोले-व्यापारियों के सम्मान और सुरक्षा के लिए सरकार तत्पर
कानपुर में ऑटो चालक ने झपट्टा मारकर कारोबारी का पर्स छीना, एटीएम से 30 हजार रुपये निकाले, FIR दर्ज