सोनाली फोगाट हत्याकांड में जांच तेज, गोवा सरकार ने हरियाणा को गोपनीय रिपोर्ट सौंपी
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार ने हरियाण की मनोहर लाल खट्टर सरकार और हरियाणा पुलिस को सोनाली फोगाट की सावंत ने संवाददाताओं से कहा कि हमने हरियाणा सरकार और वहां के डीजीपी को गोपनीय रिपोर्ट भेज दी है। पुलिस द्वारा इसकी गहन जांच की जा रही है …
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार ने हरियाण की मनोहर लाल खट्टर सरकार और हरियाणा पुलिस को सोनाली फोगाट की सावंत ने संवाददाताओं से कहा कि हमने हरियाणा सरकार और वहां के डीजीपी को गोपनीय रिपोर्ट भेज दी है। पुलिस द्वारा इसकी गहन जांच की जा रही है और मैं आश्वस्त हूं कि दोषी को जल्द ढूंढ लिया जाएगा।
सोनाली फोगाट के परिवार का बयान लेने के लिए गोवा पुलिस की चार-सदस्यीय टीम हरियाणा जाएगी। सोनाली हरियाणा के हिसार की रहने वाली थीं। उन्हें 23 अगस्त को अंजुना के एक निजी अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था। वह अपने निजी सचिव सुधीर सांगवान और उसके सहयोगी सुखविन्दर वासी के साथ 22 अगस्त को गोवा आयी थीं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों ने कहा कि पूर्व टिकटॉकर की मौत में कई पेचीदगियां सामने आई हैं। शुरू में उनकी मौत का कारण दिल का दौरा बताया गया, लेकिन बाद में पोस्टमॉर्टम से पता चला कि उसके शरीर पर चोट के कई निशान थे। इस मामले में अबतक पांच लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं जिनमें ड्रग तस्करों के अलावा उसका निजी सहायक भी शामिल है। पिछले दिनों सावंत ने इस मामले को केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) को सौंपे जाने की बात कही।
उन्होंने एक बयान में कहा, हरियाणा के मुख्यमंत्री ने मुझसे बात की और इस मामले की गहन जांच की अपील की। सोनाली के परिवार के लोगों से मिलने के बाद वह चाहते हैं कि सीबीआई इस मामले को अपने हाथ में ले ले। मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। तमामऔपचारिकताओं के बाद आज जरूरत पड़ी तो सीबीआई को इस मामले को सौंप देंगे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को फोगाट के परिजनों यह आश्वासन दिया था कि भाजपा नेता को इंसाफ जरूर मिलेगा। परिजनों ने शनिवार शाम खट्टर से उनके आवास पर मुलाकात की थी और मामले की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध किया था।
ये भी पढ़ें- SC करेगा EWS के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की संवैधानिक वैधता की करेगा जांच