बरेली: बच्चों को फुल स्लीव पहनकर आने पर स्कूल से निकाला बाहर, अभिभावकों का हंगामा
बरेली, अमृत विचार। बीसलपुर रोड स्थित राधा माधव पब्लिक स्कूल में बच्चों की ड्रेस को लेकर बखेड़ा हो गया। इस मामले में अभिभावकों ने जम कर हंगामा काटा। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। अभिभावकों का कहना है कि 2 दिन पहले ही स्कूल की ओर से नोटिफिकेशन दिया …
बरेली, अमृत विचार। बीसलपुर रोड स्थित राधा माधव पब्लिक स्कूल में बच्चों की ड्रेस को लेकर बखेड़ा हो गया। इस मामले में अभिभावकों ने जम कर हंगामा काटा। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया।
अभिभावकों का कहना है कि 2 दिन पहले ही स्कूल की ओर से नोटिफिकेशन दिया गया था कि बच्चे हाफ स्लीव की ड्रेस पहन कर आएं। जबकि यह भीषण गर्मी के दिनो में ही आदेश किया जाना चाहिए था।
स्कूल के इस निर्देश से नाराज अभिभावकों का कहना है कि बच्चों के फुल स्लीव ड्रेस पहन कर आने पर बच्चों को स्कूल गेट के बाहर कर दिया गया। सुबह से ही बच्चे परेशान है, बमुश्किल बच्चों ने अभिभावकों को फोन कर इस घटना की जानकारी दी। जिसके बाद लोग स्कूल पहुचे और स्कूल की मनमानी का विरोध किया।
बच्चों को ड्रेस के कारण बाहर किए जाने के मामले में फिलहाल स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों की बातचीत के बाद बच्चों को क्लास रूम में बैठने की अनुमति दे दी गई है। इस मामले में अभिभावकों ने डीएम को पत्र लिख कर शिकायत भी की है।
ये भी पढ़ें- बरेली: करोड़ों की टैक्स चोरी प्रकरण: मनोज जायसवाल से जुड़े ट्रक पर फैसला, 3 लाख जुर्माना