छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों ने एक बस में लदी अनाज की बोरियां लूटीं

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों ने एक बस में लदी अनाज की बोरियां लूटीं

बीजापर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर से सिलगेर जा रही बस को बासागुड़ा और सारकेगुड़ा के बीच रोककर माओवादी बस में लदी कुछ बोरियों को उठाकर ले गए। यात्री बस में सीआरपीएफ के लिए राशन ले जाया जा रहा था, जिसे नक्सली लूटकर ले गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार बीजापुर से लिसगेर जा रही यात्री बस …

बीजापर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर से सिलगेर जा रही बस को बासागुड़ा और सारकेगुड़ा के बीच रोककर माओवादी बस में लदी कुछ बोरियों को उठाकर ले गए। यात्री बस में सीआरपीएफ के लिए राशन ले जाया जा रहा था, जिसे नक्सली लूटकर ले गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार बीजापुर से लिसगेर जा रही यात्री बस को माओवादियों द्वारा सारकेगुड़ा कैम्प से एक किलोमीटर पहले रोक कर बस में लदे सामान को उतार लिया गया। इस घटना को सशस्त्र माओवादियों द्वारा अंजाम दिया गया, जो 15 से 20 की संख्या में बताए जा रहे हैं। घटना सारकोगुड़ा से पहले रामपेटा के पास की बताई जा रही है।

इस बस में सीआरपीएफ के जवानों के लिए जा रही आलू, प्याज और पनीर से भरी बोरी लूट कर नक्सली अपने साथ ले गए। लंबे समय के बाद एक बार फिर से माओवादियों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। घटना के संबंध में बीजापुर पुलिस अधीक्षक आंगनेय वाष्णेय ने बताया कि बासागुड़ा से सारकेगुड़ा के कल यात्री बस को रोककर माओवादी कुछ बोरियों को उठाकर ले गए हैं, जिसकी सूचना पर मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- केंद्र ने आतंकवाद और वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है: अमित शाह

 

ताजा समाचार