ट्विन टावर: ध्वस्तीकरण से पहले सुपरटेक का बड़ा बयान, पढ़िए यह जरूरी खबर

ट्विन टावर: ध्वस्तीकरण से पहले सुपरटेक का बड़ा बयान, पढ़िए यह जरूरी खबर

गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। अब से महज आधे घंटे के अंदर ट्विन टावर गिरा दिया जाएगा। इससे ठीक पहले ट्विन टावर बनाने वाली कंपनी सुपरटेक का बड़ा बयान आया है। बयान में कहा गया है कि प्राधिकरण को पूरा भुगतान करने के बाद हमने टावर का निर्माण किया था। हालांकि, माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने तकनीकी …

गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। अब से महज आधे घंटे के अंदर ट्विन टावर गिरा दिया जाएगा। इससे ठीक पहले ट्विन टावर बनाने वाली कंपनी सुपरटेक का बड़ा बयान आया है। बयान में कहा गया है कि प्राधिकरण को पूरा भुगतान करने के बाद हमने टावर का निर्माण किया था। हालांकि, माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने तकनीकी आधार पर निर्माण को संतोषजनक नहीं पाया है और दोनों टावरों को ध्वस्त करने के आदेश जारी किए।

सुपरटेक ने कहा कि हम सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का सम्मान करते हैं और उसे लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमने एक विश्व प्रसिद्ध कंपनी एडिफिस इंजीनियरिंग को ध्वस्त का काम सौंपा है, जिनके पास ऊंची इमारतों को सुरक्षित रूप से गिराने में विशेषज्ञता है। हमने करीब 70000 से अधिक लोगों फ्लैट्स तैयार करके दे दिए हैं। बाकि लोगों को भी निर्धारित समय में दे दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें –जरूरत पड़ने पर सोनाली फोगाट मामले की जांच सीबीआई को सौंपने को तैयार गोवा सरकार: सावंत