बरेली: आज यूपी बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा, डीआईओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम से निगरानी

बरेली: आज यूपी बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा, डीआईओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम से निगरानी

अमृत विचार, बरेली। यूपी के बरेली जनपद में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से दो पालियों में कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित की जा रही है। सुबह 7:30 बजे से पहली पाली की परीक्षा में 300 से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया। बरेली में जीआईसी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। दूसरी पाली की परीक्षा …

अमृत विचार, बरेली। यूपी के बरेली जनपद में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से दो पालियों में कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित की जा रही है। सुबह 7:30 बजे से पहली पाली की परीक्षा में 300 से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया।

बरेली में जीआईसी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। दूसरी पाली की परीक्षा का आयोजन 12:30 बजे से शुरू होगा। परीक्षा को नकल विहीन करने के लिए बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर ही डीआईओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।

यूपी बोर्ड की मुख्य वार्षिक परीक्षा इस साल 24 मार्च से 13 अप्रैल, 2022 के बीच आयोजित की गई थी। जबकि यूपी बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम 18 जून, 2022 को घोषित किए गए थे। परिणामों में 35 हजार से अधिक छात्रों ने कंपार्टमेंट प्राप्त की थी।

 

ये भी पढ़ें : कहीं आप भी तो फर्जी यूनिवर्सिटी में नहीं पढ़ रहे? UGC ने जारी की लिस्ट, यहां देखिए