अमरोहा : तांत्रिक के कहने पर संतान की चाहत में चाची ने किए थे मासूम के टुकड़े, गिरफ्तार

अमरोहा : तांत्रिक के कहने पर संतान की चाहत में चाची ने किए थे मासूम के टुकड़े, गिरफ्तार

अमरोहा, अमृत विचार। मलकपुर गांव की प्रेमवती ने ही संतान की चाहत में तांत्रिक नसीम के कहने पर दो साल के मासूम यश के टुकड़े कर शव जंगल में फेंक दिये थे। शुक्रवार को आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में जुर्म कबूल किया है। पुलिस ने आरोपी चाची और तांत्रिक को गिरफ्तार कर घटना में …

अमरोहा, अमृत विचार। मलकपुर गांव की प्रेमवती ने ही संतान की चाहत में तांत्रिक नसीम के कहने पर दो साल के मासूम यश के टुकड़े कर शव जंगल में फेंक दिये थे। शुक्रवार को आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में जुर्म कबूल किया है। पुलिस ने आरोपी चाची और तांत्रिक को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त गंड़ासा और तंत्र क्रिया का सामान कब्जे में ले लिया है।

शुक्रवार को एसपी आदित्य लांग्हे ने पत्रकारों से बातचीत में घटना का खुलासा किया। बताया कि आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर निवासी किसान रमेश सिंह का दो वर्षीय पुत्र यश 22 अगस्त को घर से गायब हो गया था। रमेश की पत्नी राजवाला देवर सतीश के साथ पशुओं के लिए चारा लेने को जंगल गई थी। घर पर सतीश की पत्नी सरोज, दूसरे भाई कैलाश की पत्नी प्रेमवती व रमेश की मां गंगादेई थीं। इस मामले में पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर मासूम यश की तलाश की थी। 24 अगस्त को बुधवार शाम गांव से 200 मीटर की दूरी पर गन्ने के खेत में मासूम का क्षत-विक्षत पैर व कुछ अंग बरामद हुए थे। रमेश ने अपने छोटे भाई की पत्नी प्रेमवती पर तंत्र क्रिया में हत्या का आरोप लगाया था। जिसके बाद प्रेमवती व उसके पति को हिरासत में ले लिया था। जांच पड़ताल में प्रेमवती के घर से खून से सनी परात व नारियल बरामद कराया था।

एसपी आदित्य ने बताया कि प्रेमवती को तीन बच्चे पैदा हुए थे, लेकिन उनमें से कोई जिंदा नहीं बचा। अंधविश्वास में आकर प्रेमवती तांत्रिक नसीम निवासी कालाखेड़ा थाना हसनपुर से मिली। जिसने पहले बकरे की कलेजी का इलाज बताया। लेकिन, उससे फायदा न होने पर किसी बच्चे की बलि चढ़ाने की बात कही। प्रेमवती ने 22 अगस्त को ही जेठानी के बेटे यश की पहले गला दबाकर हत्या की थी। इसके बाद उसे कपड़े में लपेटकर गांव से कुछ दूरी पर गन्ने के खेत में ले गई, जहां तांत्रिम नसीम पहले से ही मौजूद था। तांत्रिक के कहने पर प्रेमवती ने मासूम की धारदार हथियार से एक टांग काट दी। टांग को छिपाकर गन्ने के खेत में रख दिया, जबकि उसके शरीर को सेही के बिल में रख दिया। एसपी ने बताया कि हत्या में शामिल प्रेमवती व तांत्रिक नसीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उनकी निशानदेही पर आलाकत्ल फर्सा भी बरामद कर लिया गया है।

बच्चे की बलि से पहले बकरे की कलेजी से किया था उपाय:
प्रेमवती बच्चे होने की चाहत में पति के साथ तांत्रिक नसीम से मिली थी। तांत्रित ने कहा कि तुम्हारे ऊपर गंदी मसान का रोग है, जिसके कारण तुम्हारे बच्चे सूखकर पैदा हो रहे हैं और मर रहे हैं। तांत्रिक ने प्रेमवती को बकरे की कलेजी का उपाय बताया। इसके बाद प्रेमवती ने गंगा किनारे पहुंचकर गन्ने के खेत में निवस्त्र होकर अपने पति से अपने शरीर पर बकरे की कलेजी को मला। इसके बाद कपड़े पहनकर वह बकरे की कलेजी को लेकर गंगा में चली गई और स्नान किया। बकरे की कलेजी को भी गंगा में फेंक दिया। इसके बाद तबीयत ठीक न होने पर वह फिर तांत्रिक से मिली तो उसने बच्चे की बलि चढ़ाने को कह दिया।

तांत्रिक ने कहा, बच्चे की टांग काटकर इसका खून पियो:
पुलिस पूछताछ में मासूम यश की हत्या करने वाली आरोपी चाची प्रेमवती ने बताया कि तांत्रिक नसीम ने उससे टांग काटकर खून पीने के लिए कहा था। प्रेमवती ने धरदार फर्से से मासूम की टांग काट दी। तांत्रिक ने कहा कि टांग से निकल रहे खून को पियो, खून नहीं पिया गया तो प्रेमवती ने तांत्रिक कहने पर उसे माथे पर लगा लिया और टांग को कपड़े में लपेटकर गन्ने के खेत में रख दिया था।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा: मासूम की हत्या का मामले में पुलिस ने अज्ञात में दर्ज किया मुकदमा