पीलीभीत: परियोजनाधिकारी के बाद अब जेई से सीएलटीसी ने मांगे 40 हजार, सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल

पीलीभीत, अमृत विचार। डूडा कार्यालय में रिश्वतखोरी का मामला लगातार सामने आ रहा है और इसके बाद भी इसमें कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। परियोजना अधिकारी के बाद विभाग के ही सीएलटीसी द्वारा जेई से आईफोन के नाम पर 40 हजार रुपए मांगे जाने का ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें कर्मचारी ने …
पीलीभीत, अमृत विचार। डूडा कार्यालय में रिश्वतखोरी का मामला लगातार सामने आ रहा है और इसके बाद भी इसमें कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। परियोजना अधिकारी के बाद विभाग के ही सीएलटीसी द्वारा जेई से आईफोन के नाम पर 40 हजार रुपए मांगे जाने का ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें कर्मचारी ने आईफोन रखने की इच्छा को जाहिर किया है।
प्रधानमंत्री आवासा योजना में रिश्वत का खेल जहां पात्रों से चलने का सामने आ रहा था तो अब विभाग में ही मौजूद लोग आपस में ही अन्य कर्मचारियों से भी रुपए की मांग करने लगे हैं। अभी कुछ दिन पहले योजना से जुड़ी संस्था के कर्मी से परियोजनाधिकारी ने इनवर्टर लगाने के नाम पर रूपए की मांग की थी। इसका वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में युवक ने डीएम से शिकायत की थी। शिकायत में क्या हुआ अभी इसका कुछ पता नहीं चल सका है।
अब एक बार फिर से सीएलटीसी ने जेई से आईफोन की इच्छा जाहिर करते हुए 40 हजार रुपए की मांग की है। इसका ऑडियो वायरल हो रहा है। ऑडियो में कहा जा रहा है कि उनका मन आईफोन रखने का है। पूरा किया जाए। उधर से कहा गया आप रंग बताओ आ जाएगा छोटी सी बात। इस पर सीएलटीसी ने कहा कि मैडम को दिया है पूरा थोड़ी न दिया बचाया तो होगा। वायरल आडियो में ऐसी ही बातें की जा रही है। इसको लेकर हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि इस वायरल आडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है।
वायरल ऑडियो के मामले की उनको जानकारी नहीं है। कौन है और किससे मांग की जा रही है। मामला संज्ञान में आने पर इसमें जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।- जया सिंह, परियोजनाधिकारी।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: गेट पर प्रसव के मामले में CMO के अभी तक नहीं हो सके बयान