New Promo: कपिल शर्मा बीवी छोड़ चलाएंगे चक्कर, चंदू का भी बदला लुक, देखें Video

मुंबई। कपिल शर्मा अपने मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के साथ वापस आ गए हैं। लोकप्रिय टीवी शो के नए सीजन का एक प्रोमो गुरुवार को रिलीज हो गया है। ये भी क्लियर हो गया है कि कौन से कलाकार द कपिल शर्मा शो में लौट रहे हैं, वहीं किन नए कलाकारों की …
मुंबई। कपिल शर्मा अपने मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के साथ वापस आ गए हैं। लोकप्रिय टीवी शो के नए सीजन का एक प्रोमो गुरुवार को रिलीज हो गया है। ये भी क्लियर हो गया है कि कौन से कलाकार द कपिल शर्मा शो में लौट रहे हैं, वहीं किन नए कलाकारों की वापसी हो रही है।
छोटे से वीडियो में सुमोना चक्रवर्ती, कीकू शारदा और चंदन प्रभाकर को कपिल के साथ वापसी करते दिखाया जा रहा है। कपिल शर्मा अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए हैं। द कपिल शर्मा शो का प्रीमियर 10 सितंबर को सोनी टीवी पर होगा।
चैनल ने इस वीडियो के साथ द कपिल शर्मा शो की तारीख और समय की भी घोषणा की है। क्लिप में कपिल शर्मा अस्पताल के कपड़े में सिर पर पट्टी बांधे हुए नजर आ रहे हैं। अपने आस-पास कई लोगों को देखकर वो जागते हैं और आश्चर्यचकित नजर आते हैं। कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर और अपने ससुर को तो कपिल पहचान जाते हैं मगर पत्नी सुमोना को देखकर वो न पहचानने का नाटक करते हैं।
वह पूछते हैं, ये बहनजी कौन हैं? जब दूसरे उन्हें बताते हैं यह उनकी पत्नी हैं, तो कपिल डार्लिंग कहते हुए आगे बढ़ जाते हैं, जहां सृष्टि रोडे हाथों में फूलों का गुलदस्ता लेकर एंट्री करती हैं और कपिल उन्हें दौड़कर गले लगा लेते हैं।
अर्चना पूरन सिंह सामने आती हैं और कपिल को कॉलर पकड़कर खींचती हैं और हिंदी में कहती है, अपनी पत्नी को भूल गया लेकिन उसके स्कूटर का नंबर याद है? इस पर कपिल अर्चना को ताने मारते हैं कि वो मरीज का फल खा रही हैं।
Lekar laughter ke naye reasons, @Kapilsharma laa raha hai comedy ka naya season! Dekhiye #TheKapilSharmaShow 10th September se Sat-Sun raat 9:30 baje, sirf Sony par. pic.twitter.com/I13mgBCWf4
— sonytv (@SonyTV) August 25, 2022
वीडियो के साथ, चैनल ने कैप्शन में शो की वापसी की तारीख की घोषणा की। कपिल शर्मा एक नए सीज़न के साथ आपको हंसाने के लिए वापस आ गए हैं। देखिए द कपिल शर्मा शो शनिवार और रविवार को रात 9.30 बजे सोनी टीवी पर।
हाल ही में, कॉमेडियन-अभिनेता कृष्णा अभिषेक ने पुष्टि की कि वह पिछले सीज़न में दिखाई देने के बाद शो के नए सीज़न का हिस्सा नहीं होंगे। उन्होंने शो में जैकी दादा, धर्मेंद्र और सपना सहित कई किरदार निभाए थे। सुनील ग्रोवर के द कपिल शर्मा शो से बाहर होने के बाद उन्हें शो में देखा गया था।
द कपिल शर्मा शो 2016 में शुरू हुआ और अब तक तीन सीज़न में 387 एपिसोड प्रसारित कर चुका है। आखिरी एपिसोड इस साल जून में प्रसारित हुआ, जिसके बाद कलाकारों ने ब्रेक लिया और वे कपिल शर्मा के कॉमेडी टूर के लिए यूएस और कनाडा गए।
ये भी पढ़ें : Video: मांसपेशियां जाएंगी हिल, हो जाएंगे दंग…जब ‘हड्डी’ में देखेंगे ‘नवाजुद्दीन’ का ये रंग