अयोध्या : घायल युवक के परिजनों के साथ चिकित्सक ने किया अभद्र व्यवहार, भड़के लोग

अयोध्या : घायल युवक के परिजनों के साथ चिकित्सक ने किया अभद्र व्यवहार, भड़के लोग

मिल्कीपुर/ अयोध्या, अमृत विचार। कुमारगंज सौ शैय्या अस्पताल में तैनात एक चिकित्सक द्वारा अस्पताल आए घायल युवक के परिजनों से बदसलूकी का मामला सामने आया है। आरोप है चिकित्सक ने घायल का इलाज शुरू किए बिना ही अस्पताल के बाहर उसके परिजन के मेडिकल स्टोर से दवा लाने के लिए कह दिया। परिवार वालों ने …

मिल्कीपुर/ अयोध्या, अमृत विचार। कुमारगंज सौ शैय्या अस्पताल में तैनात एक चिकित्सक द्वारा अस्पताल आए घायल युवक के परिजनों से बदसलूकी का मामला सामने आया है। आरोप है चिकित्सक ने घायल का इलाज शुरू किए बिना ही अस्पताल के बाहर उसके परिजन के मेडिकल स्टोर से दवा लाने के लिए कह दिया। परिवार वालों ने विरोध किया तो चिकित्सक ने अभद्र व्यवहार किया। इसे लेकर लोगों ने हंगामा भी किया। किसी तरह अन्य चिकित्सकों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ।

कुमारगंज ब्लाक के गांव तेंदा निवासी हेमराज पासी एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें यहां अस्पताल लाया गया। परिवार वालों का कहना है कि चिकित्सक डॉ अरविंद मौर्या ने बिना इलाज शुरू किए मेडिकल स्टोर से दवा लाने के लिए कहा। परिवार वालों ने अस्पताल से दवा किए जाने की बात कही तब वे भड़क गए। यही नहीं घायल के परिवार वालों को गालियां देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी। इसे लेकर वहां मौजूद अन्य मरीजों के तीमारदार नाराज हो गए और विरोध करने लगे।

लोगों के हंगामे की सूचना पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। जिसके बाद उन्होंने घायल का उपचार कराया। घायल युवक के परिजनों ने चिकित्सक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है। सीएमएस डॉ रजत चौरसिया का कहना है कि वे दिल्ली में हैं। वहां से आने के बाद चिकित्सक के खिलाफ विभागीय अधिकारियों को लिखेंगे। उन्होंने बताया अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार पर स्थित मेडिकल स्टोर को भी बंद करवाने के लिए रिपोर्ट भेजेगें।

यह भी पढ़ें –भारतीय कोचों और खिलाड़ियों को खेल विज्ञान में और शिक्षित करने की जरूरत : मैथ्यू