बरेली: पशुओं में लम्पी बीमारी फैलने की आशंका, आइसोलेशन की व्यवस्था करें- मंडलायुक्त

बरेली: पशुओं में लम्पी बीमारी फैलने की आशंका, आइसोलेशन की व्यवस्था करें- मंडलायुक्त

बरेली, अमृत विचार। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने बुधवार को मंडलभर के विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पशुधन विभाग को निर्देश दिए कि पशुओं में लम्पी बीमारी फैलने की संभावना हो सकती है। इस संबंध में कार्ययोजना बनाकर पशुओं के लिए आइसोलेशन की व्यवस्था करें, ताकि दवाओं से बचाव किया …

बरेली, अमृत विचार। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने बुधवार को मंडलभर के विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पशुधन विभाग को निर्देश दिए कि पशुओं में लम्पी बीमारी फैलने की संभावना हो सकती है। इस संबंध में कार्ययोजना बनाकर पशुओं के लिए आइसोलेशन की व्यवस्था करें, ताकि दवाओं से बचाव किया जा सके।

आयुक्त सभागार में मासिक समीक्षा बैठक करते हुए मंडलायुक्त ने उप निदेशक पंचायत महेंद्र सिंह को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात सफाई कर्मियों से उसी ग्राम के विद्यालयों में भी सफाई करवाएं। इसमें ढिलाई नहीं होनी चाहिए। मंडल के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन किसानों का गन्ना भुगतान अभी तक चीनी मिलों ने नहीं किया है, उन गन्ना किसानों का शीघ्र भुगतान कराएं।

श्रम विभाग को निर्देश दिए कि श्रमिकों के पंजीयन की प्रगति बढ़ाएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस के रजिस्टर तहसील स्तर पर अपडेट रहने चाहिए, इसकी मानीटरिंग संबंधित उप जिलाधिकारियों से अवश्य कराएं। अधिकारियों से कहा कि आईजीआरएस की शिकायतों का निस्तारण समय पर हो। कोई भी शिकायत डिफाल्टर की श्रेणी में न आए।

अमृत सरोवर इस तरह से तैयार कराएं ताकि वह अलग दिखें। गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। अपर निदेशक स्वास्थ्य को बूस्टर डोज की वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने के निर्देश दिए। बूस्टर डोज की वैक्सीन की प्रगति भी बढ़ाने को कहा। विकास खंडों के विकास कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता बरते जाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

मंडलायुक्त ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं में शामिल 50 लाख रुपये से अधिक के निर्माण कार्य (सड़कों को छोड़कर) व लोक निर्माण विभाग (सड़क एवं सेतु निर्माण) की मंडलीय समीक्षा की। संबंधित विभाग के अधिकारियों तथा कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि जिन परियोजनाओं में 90 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो गया है तो उन्हें संबंधित विभाग को हैंडओवर कराएं, जो परियोजनाएं धनाभाव के कारण पूर्ण नहीं हो पा रही हैं, संबंधित विभाग डीएम के माध्यम से शासन को पत्र भिजवाएं।

यदि किसी विभाग को भूमि के संबंध में समस्या उत्पन्न है तो अपर आयुक्त प्रशासन से संपर्क कर भूमि की समस्या का समाधान कराएं। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, डीएम पीलीभीत पुलकित खरे, जिलाधिकारी शाहजहांपुर उमेश प्रताप सिंह, जिलाधिकारी बदायूं दीपा रंजन, संयुक्त विकास आयुक्त प्रदीप कुमार, मुख्य विकास अधिकारी जगप्रवेश आदि अफसर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: निगम की जमीन पर प्लाटिंग की योजना को किया विफल, कब्जा कर लगाया बोर्ड