बरेली: 27 अगस्त को लगेगा रोजगार मेला, 3000 पदों पर होगी भर्ती, ऐसे करें आवेदन

बरेली, अमृत विचार। फ्यूचर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में 27 अगस्त को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। जिसमें निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित लगभग 50 कंपनियों द्वारा 3000 पदों पर भर्ती की जायेगी। सहायक निदेशक सेवायोजन त्रिभुवन सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी के निर्देशों के क्रम में 27 अगस्त को होने वाले मेले में महाविद्यालयों, …
बरेली, अमृत विचार। फ्यूचर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में 27 अगस्त को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। जिसमें निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित लगभग 50 कंपनियों द्वारा 3000 पदों पर भर्ती की जायेगी।
सहायक निदेशक सेवायोजन त्रिभुवन सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी के निर्देशों के क्रम में 27 अगस्त को होने वाले मेले में महाविद्यालयों, तकनीकी संस्थानों तथा मैनेजमेंट कॉलेजों में अध्ययनरत तथा उर्त्तीण समस्त अभ्यार्थियों को सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत कराने के लिए http://sewayojan.up.nic.in पर पंजीकरण कराएं।
उन्होंने कहा कि समस्त सरकारी, अर्द्ध सरकारी, संविदा, आउटसोर्सिंग एवं निजी क्षेत्र में भर्तियों तथा रोजगार हेतु बेरोजगार अभ्यर्थियों का पंजीकरण सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जिले में हर रोज होंगी पांच हजार जांचें