बहराइच : खलिहान और कब्रिस्तान की जमीन पर बने मकानों पर चला बुलडोजर

बहराइच : खलिहान और कब्रिस्तान की जमीन पर बने मकानों पर चला बुलडोजर

कैसरगंज /बहराइच, अमृत विचार। जिले के अजीजपुर गांव में खलिहान और कब्रिस्तान की जमीन पर बने मकानों पर मंगलवार को बुलडोजर चला। कोर्ट के आदेश पर अधिकारियों ने मकानों को गिरवा दिया। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। फखरपुर विकास खंड के ग्राम अजीजपुर में खलिहान और कब्रिस्तान की जमीन पर पांच मकान बने …

कैसरगंज /बहराइच, अमृत विचार। जिले के अजीजपुर गांव में खलिहान और कब्रिस्तान की जमीन पर बने मकानों पर मंगलवार को बुलडोजर चला। कोर्ट के आदेश पर अधिकारियों ने मकानों को गिरवा दिया। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

फखरपुर विकास खंड के ग्राम अजीजपुर में खलिहान और कब्रिस्तान की जमीन पर पांच मकान बने हुए थे। ग्रामीणों ने सुनवाई न होने पर कोर्ट की शरण ली थी। हाईकोर्ट ने प्रशासन को कब्जा हटवाने के निर्देश दिए। मंगलवार को हाई कोर्ट के निर्देश पर नायब तहसीलदार विजय कुमार वर्मा और थानाध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

अधिकारियों और पुलिस की मौजूदगी में सभी पांच मकानों पर बुलडोजर चलाया गया। बुलडोजर के द्वारा सभी मकान गिरा दिए गए। गांव निवासी मुस्लिम, नजर मोहम्मद, कलीम और यार मोहम्मद समेत पांच लोगों के मकान इस कार्रवाई की जद में आये हैं। कब्जा हटवाने के लिए फखरपुर के साथ कैसरगंज और रानीपुर थाने की पुलिस भी मौजूद रही।

यह भी पढ़ें –कानूनी रूप से विवाहित जोड़े को एक-दूसरे के साथ से वंचित नहीं किया जा सकता: दिल्ली हाईकोर्ट

ताजा समाचार