लखनऊ : कोर्ट ने जारी किया सपना चौधरी का गिरफ्तारी वारंट…जानें पूरा मामला

लखनऊ । हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। सपना के खिलाफ लखनऊ की एसीजेएम कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। बता दें कि, चार साल पहले उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था। जिसमें डांस प्रोग्राम में न पहुंचने और टिकट का पैसा न लौटाने के बाद …
लखनऊ । हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। सपना के खिलाफ लखनऊ की एसीजेएम कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। बता दें कि, चार साल पहले उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था। जिसमें डांस प्रोग्राम में न पहुंचने और टिकट का पैसा न लौटाने के बाद सपना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
सुनवाई के दौरान कोर्ट में गैरहाजिर रहने पर यह वारंट जारी हुआ है। बता दें कि सपना ने बीते 10 मई को इस मामले में सरेंडर कर अंतरिम जमानत ली थी। इसमें आठ जून को उनकी नियमित जमानत भी सशर्त मंजूर हुई थी। बता दें कि सोमवार को इस मामले की सुनवाई में सपना कोर्ट नहीं पहुंची, लिहाजा कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर किया है।
बता दें कि बीते 26 मई 2022 को सपना चेहरे पर मास्क लगाकर गुपचुप तरीके से कोर्ट आईं और लखनऊ की एजेएम-5 की अदालत में तीन घंटे तक वह बैठी रहीं। बता दें कि उन पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है और इस मामले में वह अंतरिम जमानत पर चल रही हैं। 14 अक्टूबर 2018 को आशियाना कोतवाली के तत्कालीन प्रभारी फिरोज खान ने सपना चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
इस मुकदमे के तहत 13 अक्टूबर को लखनऊ के स्मृति उपवन में एक डांस प्रोग्राम आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम दोपहर तीन बजे से रात 10 बजे के बीच निर्धारित किया गया था और इस कार्यक्रम के हजारों टिकट पहले ही बिक चुके थे लेकिन सपना इस कार्यक्रम में नहीं पहुंची।
जिस पर आक्रोशित भीड़ ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया था। बता दें कि प्रोग्राम के आयोजक ने टिकट के पैसे भी नहीं लौटाए थे। सपना के अलावा प्रोग्राम के आयोजक जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, इवाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्याय को भी नामजद किया गया था।
17 नवम्बर 2021 को सपना चौधरी के खिलाफ एक गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। इसमें भी सपना चौधरी कोर्ट में पेश नहीं हुई थी। 23 नवंबर 2021 को सपना चौधरी ने गिरफ्तारी वारंट कैंसिल कराने की मांग थी, मगर कोर्ट ने उनकी मांग खारिज कर दी थी।
फिर 21 दिसम्बर 2021 को सपना चौधरी की अग्रिम जमानत अर्जी भी खारिज कर दी गई थी। जिसमें 25 मई को उनको अंतरिम जमानत मिली और जिसे 8 जून तक बढ़ा दिया गया था। फिर पेशी पर आने पर दोबारा नोटिस भेजी गई। कोर्ट के नोटिस भेजने के बाद भी न आने पर सोमवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद: सपना चौधरी प्रकरण में साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सका वादी पक्ष, एक सितंबर को होगी प्रकरण की अगली सुनवाई