रायबरेली: अतीश कुमार ने तीसवीं बार रक्तदान करके बचाई जान

रायबरेली: अतीश कुमार ने तीसवीं बार रक्तदान करके बचाई जान

रायबरेली। रक्तदान दान करके लोगों की जीवनरक्षा करने वाले ऊंचाहार के शिक्षक अतीश कुमार साहू ने तीसवीं बार मंगलवार को एम्स में जरूरतमंद को रक्तदान दिया है। वह अपने साथियों की टीम बनाकर कई वर्षों से रक्तदान कर रहे हैं। रायबरेली निवासी विकास कुमार के पिता का मंगलवार को रायबरेली के एम्स में मस्तिष्क की …

रायबरेली। रक्तदान दान करके लोगों की जीवनरक्षा करने वाले ऊंचाहार के शिक्षक अतीश कुमार साहू ने तीसवीं बार मंगलवार को एम्स में जरूरतमंद को रक्तदान दिया है। वह अपने साथियों की टीम बनाकर कई वर्षों से रक्तदान कर रहे हैं।

रायबरेली निवासी विकास कुमार के पिता का मंगलवार को रायबरेली के एम्स में मस्तिष्क की सर्जरी होनी थी। जिन्हे कुल छह यूनिट खून की आवश्यकता थी। खून के लिए परिजन परेशान थे, किंतु उन्हें ब्लड डोनर नहीं मिल रहे थे। इस बात की जानकारी ऊंचाहार के रक्तदान करने वाली टीम को मिली तो इस टीम के तीन सदस्य तत्काल एम्स पहुंच गए।

जिनके नेतृत्व प्राथमिक स्कूल गोपालपुर उधवन के प्रधानाध्यापक अतीश कुमार साहू कर रहे थे। खास बात यह थी कि रक्तदान करने वाली टीम से बीमार के परिजनों से पूर्व का कोई परिचय भी नहीं था।

एम्स पहुंचकर इस टीम ने जरूरतमंद से संपर्क किया, और उन्हे रक्तदान दिया है। रक्तदान करने वालों में अतीश कुमार ने 30 वीं बार, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ने 12 वीं बार और विकास सिंह ने 8 वीं बार रक्तदान किया है।

पढ़ें-बाराबंकी : रक्तदान करने वाले युवा हुए सम्मानित