बदायूं: पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, मासूम समेत तीन लोगों की मौत, दो घायल

बदायूं: पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, मासूम समेत तीन लोगों की मौत, दो घायल

बदायूं, अमृत विचार। यूपी के बदायूं में सोमवार देर रात कोतवाली दातागंज क्षेत्र में अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। परिवार एकादशी के मौके पर बदायूं शहर में मंदिरों की सजावट देखकर लौट रहा था। मृतकों का पोस्टमार्टम कराया …

बदायूं, अमृत विचार। यूपी के बदायूं में सोमवार देर रात कोतवाली दातागंज क्षेत्र में अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। परिवार एकादशी के मौके पर बदायूं शहर में मंदिरों की सजावट देखकर लौट रहा था। मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घायलों को बरेली के अस्पताल में भर्ती किया गया है।

क्या है मामला ?
बदायूं के दातागंज क्षेत्र के गांव आजमपुर बिसौलिया निवासी प्रियांक (28) पुत्र श्यामवीर, शशांक (8) पुत्र प्रशांत, ज्योति उर्फ रुचि (30) पत्नी प्रशांत, साक्षी (26) पत्नी प्रियांक, प्रशांत (32) पुत्र गोरे सोमवार को एकादशी के अवसर पर मथुरा राजमार्ग स्थित खाटू श्याम मंदिर पर गए थे। जहां पूजा करने के बाद शहर में मंदिरों की सजावट देखी थी।

देर रात वापस अपने गांव लौट रहे थे। गांव गनगोला के पास अनियंत्रित कार पेड़ से जाकर टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार की एक साइड पेड़ में धंस गई और दूसरे साइड का पहिया उठा रह गया।

राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक प्रियांक, शशांक और ज्योति उर्फ रुचि की मौत हो गई थी और घायल साक्षी, प्रशांत तड़प रहे थे।

पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को बरेली भेज दिया। मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। दातागंज कोतवाली प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि तीन की मौत हुई है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें : बदायूं: अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से सिर पर वार कर की बुजुर्ग ग्रामीण की हत्या