बरेली: छात्रों की 100 दिन होगी रोजगार की पढ़ाई, मनचाहा कोर्स लेने में मिलेगी छूट

बरेली: छात्रों की 100 दिन होगी रोजगार की पढ़ाई, मनचाहा कोर्स लेने में मिलेगी छूट

अमृत विचार, बरेली। युवाओं को आसानी से रोजगार मुहैया कराने के लिए स्कूल-स्कूल मुहिम चलाई जा रही है। कौशल विकास योजना के अंतर्गत अब 9वीं व 11वीं के छात्रों को विभिन्न कोर्सों का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में जीजीआईसी में अधिकारियों ने बैठक कर शिक्षकों व छात्रों को योजना के बारे में विस्तृत …

अमृत विचार, बरेली। युवाओं को आसानी से रोजगार मुहैया कराने के लिए स्कूल-स्कूल मुहिम चलाई जा रही है। कौशल विकास योजना के अंतर्गत अब 9वीं व 11वीं के छात्रों को विभिन्न कोर्सों का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में जीजीआईसी में अधिकारियों ने बैठक कर शिक्षकों व छात्रों को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

सोमवार को कॉलेज में आयोजित बैठक में डीआईओएस सोमारू प्रधान ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को आसानी से राेजगार मिल सके, इस उद्देश्य के साथ विभिन्न कोर्स की सुविधा की शुरुआत की जाएगी। कौशल विकास योजना के संयुक्त निदेशक अरुण कुमार राना ने बताया कि योजना के अंतर्गत बालक – बालिकाओं के लिए संचालित कोर्स पूरी तरह से निशुल्क है। इसके तहत छात्रों को कोर्स संबंधी पाठ्यक्रम भी मुहैया कराया जाएगा।

सभी कोर्सों को प्रशिक्षित शिक्षकों के माध्यम से कक्षाओं का बाकायदा संचालन कराया जाएगा। सभी कोर्स के पाठ्यक्रम 100 दिन तक चलेंगे। मुख्य विकास अधिकारी जगप्रवेश ने कहा कि युवाओं को सशक्त करने की दिशा में यह कार्यक्रम बहुत अच्छा साबित होगा। छात्रों को कोर्स की पढ़ाई के लिए दूसरे संस्थानों में नही जाना पड़ेगा, बल्कि उनके कॉलेज में ही यह सुविधा मुहैया कराई जा रही है। संयुक्त शिक्षा निदेशक अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि मंडल के सभी कॉलेजों में योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक छात्रों को इसका लाभ मिल सके।

कॉलेज की प्रधानाचार्य दीप्ति वार्ष्णेय ने इस योजना में ज्यादा से ज्यादा छात्रों का भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। बताया कि योजना का लाभ लेने वाले छात्रों की सूची तैयार कर डीआईओएस कार्यालय में जमा कराई जाएगी।

इन कोर्स की 100 दिन होगी पढ़ाई
इस योजना के अंतर्गत हास्पिटैलिटी, टूरिज्म, टेक्सटाइल्स, टेलीकॉम, सिक्योरिटी सर्विस, रबर, रिटेल, पावर इंडस्ट्री, प्लंबिंग, माइनिंग, एंटरटेनमेंट तथा मीडिया, लोजिस्टिक्स, लाइफ साइंस, लेदर, आईटी, आयरन तथा स्टील, भूमि की रूप व्यवस्था, स्वास्थ्य देखभाल, ज्वेलरी, फर्नीचर तथा फिटिंग, फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक्स, निर्माण, माल तथा पूंजी, बीमा बैंकिंग तथा फाइनेंस, सुंदरता तथा वैलनेस, मोटरवाहन, परिधान, कृषि कोर्स आदि की सुविधा छात्रों को निशुल्क दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: शिक्षकों का बायोमेट्रिक हाजिरी से ही अब तैयार होगा वेतन, आदेश जारी

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी : काफिला रोकने को कलक्ट्रेट गेट पर ताला देख भड़की पल्लवी पटेल, पुलिस अफसरों को फटकारा
रामपुर : यूकेलिप्टस के पेड़ में लटका मिला युवक का शव, फैली सनसनी
Kanpur में चार लुटेरे गिरफ्तार, बोले- कर्ज की रकम चुकाने के लिए की थी लूट, तीन दिन तक पेट्रोल पंप की रेकी कर बनाया पूरा प्लान
कासगंज : किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू हलधर का कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन
Agniveer Bharti 2025 : लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू, पहले दिन कानपुर के 1245 अभ्यर्थियों में 947 ने दिया Physical
लखीमपुर खीरी : डीएम ने वनटांगिया गांव में लगवाईं 34 सोलर लाइटें, ग्रामीणों को दिए कंबल