बरेली: बच्चों में पनप रहा डायरिया, जिला अस्पताल में 21 में से 14 बच्चे इस बीमारी की गिरफ्त में, जानें लक्षण और घरेलू उपाय

बरेली: बच्चों में पनप रहा डायरिया, जिला अस्पताल में 21 में से 14 बच्चे इस बीमारी की गिरफ्त में, जानें लक्षण और घरेलू उपाय

बरेली, अमृत विचार। जिले में डायरिया ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। आज जिला अस्पताल में भर्ती हुए 21 बच्चों में से 14 बच्चों में डायरिया की पुष्टि हुई है। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें जिले में मलेरिया के बाद अब डायरिया ने अपने पैर …

बरेली, अमृत विचार। जिले में डायरिया ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। आज जिला अस्पताल में भर्ती हुए 21 बच्चों में से 14 बच्चों में डायरिया की पुष्टि हुई है। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें जिले में मलेरिया के बाद अब डायरिया ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। लगातार बच्चे इस बीमारी की गिरफ्त में आ रहें हैं। सोमवार को जिला अस्पताल में दिखाने आए 21 बच्चों में डायरिया के लक्षण पाए गए हैं। बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती किया गया है।

बता दें डायरिया वह समस्या है जिसमें बच्चों को दिन भर में तीन या उससे भी अधिक बार पानी की तरह पतले दस्त होना। इसके अलावा कई बार बुखार और उल्टी भी होती है। ऐसे में बच्चों में पानी और पोषक तत्वों की कमी होने के साथ-साथ अत्यधिक कमजोरी भी हो जाती है। इससे बचने के लिए आपको जरूर जान लेना चाहिए डायरिया के प्रमुख कारण और घरेलू उपाय।

डायरिया के लक्षण
अधिक गर्म या नमीयुक्त वातावरण के साथ-साथ दूषित खानपान डायरिया के प्रमुख कारणों में शामिल है। डायरिया पैदा करने के लिए प्रमुख रूप से रोटा वायरस जिम्मेदार होता है जिसके इंफेक्शन की वजह से डायरिया होता है। पानी का साफ न होना या फिर कई बार बाहर का दूध पिलाने पर बच्चों में डायरिया हो सकता है, अगर दूध मिलावटी हो तो यह संभावना और भी बढ़ जाती है। दांत निकलने के समय भी बच्चों में यह समस्या आती है, क्योंकि इस समय मसूड़ों में संवेदनशीलता के कारण वे कुछ न कुछ चबाते हैं जो कई बार साफ नहीं होता और यह डायरिया का कारण बनता है। अगर बच्चों को लंबे समय तक एंटीबायोटिक्स दिया जाता है, तो यह डायरिया का कारण बन सकता है।

डायरिया के घरेलू उपाय
एक गिलास पानी में दो चम्मच शक्कर और चुटकी भर नमक और नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाकर बच्चे को पिलाएं। नारियल पानी पिलाना भी फायदेमंद होगा, कच्चे नारियल का पानी बच्चे को पिलाएं जिससे पोषक तत्व भी मिलें और डायरिया से राहत भी मिले। साथ ही दाल का पानी, चावल का मांड, दही, केला, हल्की चाय व हल्का पाचक भोजन भी डायरिया की रोकथाम करता है।

ये भी पढ़ें- बरेली: गर्भवती महिला को दबंगों ने पीटा, परिजनों ने की एसएसपी से शिकायत

 

ताजा समाचार

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सईम अयूब के खेलने पर फैसला जल्द, पीसीबी को भारत के खिलाफ उसके खेलने की उम्मीद 
शाहजहांपुर: चाइनीज मांझे से कटी सिपाही की गर्दन, दर्दनाक मौत
भाई लालो जी के नाम से Mahakumbh में एक माह तक सिख समाज का चलेगा लंगर: पूरे देश से आए सिख लोग सेवा में जुटेंगे
Bareilly: प्लाजा पर टोल टैक्स मांगने पर मारपीट, दबंगों ने स्टाफ पर बरसाए पर लाठी डंडे, 16 लोगों पर FIR
कानपुर के नयागंज में मिर्च वाली गली में आधा दर्जन दुकानों के टूटे ताले: माल नहीं ले जा पाए चोर, व्यापारियों में आक्रोश
छत्तीसगढ़: 43 लाख के इनामी दो महिला सहित 11 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण